फराह खान ने 'हाउसफुल 4' से 'लवली लेडीज' के साथ ली फोटो

कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान ने अभिनेत्री कृति सैनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा के साथ फोटो ली, जिन्हें उन्होंने 'लवली लेडीज' बताया।

कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान ने अभिनेत्री कृति सैनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा के साथ फोटो ली, जिन्हें उन्होंने 'लवली लेडीज' बताया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
फराह खान ने 'हाउसफुल 4' से 'लवली लेडीज' के साथ ली फोटो

कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा के साथ फऱाह (इंस्टाग्राम)

कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान ने अभिनेत्री कृति सैनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा के साथ फोटो ली, जिन्हें उन्होंने 'लवली लेडीज' बताया।

Advertisment

फराह ने शनिवार को 'हाउसफुल 4' के सेट से अपनी एक तस्वीर साझा की। फोटे के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हाउसफुल 4' की लवली लेडीज।'

साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित 'हाउसफुल 4' फ्रेंचाइजी के साथ साजिद खान बतौर निर्देशक वापसी कर रहे है। इसमें अक्षय और बॉबी भी साथ दिखेंगे। फराह ने अक्षय, बॉबी और रितेश के साथ भी फोटो शेयर की।

ये भी पढ़ें: ऋतिक के बेटे ऋदान ने रीक्रिएट किया 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' मोमेंट

'हाउसफुल 4' इस साल दिवाली पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: जम्मू एवं कश्मीर: हज के लिए पहला जत्था सऊदी अरब रवाना

Source : News Nation Bureau

Farah Khan Kriti Sanon Kriti Kharbanda Housefull 4 Pooja Hegde
      
Advertisment