जैसे ही फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने बिग बॉस 16 में वीकेंड के बार को होस्ट किया तो घरवालों की क्लास लगा दी। फराह ने टीना और प्रियंका के व्यवहार की भी आलोचना की।
चैनल कलर्स द्वारा शेयर किए गए एक प्रोमो में फराह को टीना को फटकार लगाते हुए दिखाया गया है।
फराह ने कहा, उसका दांत टूटना इतना सीरियस है कि घर से बाहर निकल जाए..शालिन नाइटमेयर से गुजर रहा था, उसका मजाक उड़ गया है। टीना और प्रियंका का व्यवहार घिनौना है।
टीना जवाब देती नजर आ रही हैं, ये गलत चित्रण हो रहा है।
इस पर फराह कहती हैं, टीना, तुम सुन रही हो, नहीं तो मैं बाहर जा रही हूं।
टीना की नकल करते हुए फराह ने सेट से जाने से पहले अभिनेता से कहा, इसीलिए लोगों को प्रॉब्लम है..ये एटीट्यूड..बातें करते रहो।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS