Advertisment

Farah Khan के साथ बेटे ने की थी ऐसी हरकत, जायदाद से बेदखल करने को हो गई थी तैयार

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) छोटे पर्दे का जाना-माना शो है. जिसे देखकर कोई भी ठहाके मारकर हंसना शुरू कर देता है. इस बीच हाल ही में शो का प्रोमो आया है. जिसमें पहुंची फराह खान ने बेटे से जुड़ा एक ऐसा खुलासा कर दिया है, जो अब चर्चा में है

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
farah khan

बेटे की इस हरकत से नाराज हुई थी फराह( Photo Credit : @farahkhankunder Instagram)

Advertisment

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) छोटे पर्दे का जाना-माना शो है. इस शो को देखकर हर किसी के चेहरे पर एक बड़ी-सी स्माइल आ जाती है और लोग जोर-जोर से ठहाके लगाने लगते हैं. इस बीच हाल ही में शो का प्रोमो आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि इस बार फराह (Farah Khan) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने शो में शिरकत की है. इस दौरान वे खूब मस्ती करते दिखाई दिए. लेकिन इसी बीच फराह खान कुछ ऐसा कह देती हैं, जिसके चलते चर्चा में आ जाती हैं.

 
 
 
 
 
Instagram पर यह पोस्ट देखें
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट

दरअसल, शो के दौरान आप देखेंगे कि सभी मस्ती कर रहे होते हैं. जहां पहले कपिल एक्ट्रेस रवीना, फराह और अर्चना (Archana Puran Singh) के साथ 'टिप टिप बरसा पानी' (Tip Tip Barsa Pani) सॉन्ग पर डांस करते हैं. फिर कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) सपना दीदी के किरदार में आकर सभी को एंटरटेन करते हैं. वहीं, सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) भी अपनी एक्टिंग से कॉमेडी का तड़का लगाते हैं. तभी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की नज़र फराह खान के पैर पर जाती है और वो उनसे पूछ लेते हैं कि उनके पैर में चोट कैसे लगी. जिसके बाद फराह खान बताती हैं, 'हंसो मत. मैं अपने ही स्विमिंग पूल के स्टेप्स पर फिसल कर गिर गई. जबकि शिरिष को मुझे स्वीमिंग कॉस्ट्यूम में देखकर गिरना चाहिए था. मैं गिरी तो मेरी बेटियां भागकर मुझे उठाने आई. जबकि मेरा बेटा मुझसे पासवर्ड पूछने में लगा हुआ था.' जिस पर फराह कहती हैं, 'तेरी तो...तू तो गया मेरी जायदाद से.'

फराह खान (Farah Khan) का ये किस्सा सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मार-मारकर हंसने लगते हैं. उनका ये वीडियो सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शो के एपिसोड के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट उनके कमेंट्स से समझी जा सकती है. फैंस को इस एपिसोड का इंतजार है. 

Source : News Nation Bureau

Raveena Tandon in Kapil Sharma Show Farah Khan about his son Archana Puran Singh Kapil Sharma The Kapil Sharma Show News Farah Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment