शादी के तुरंत बात Ankita Lokhande की सास ने 'Good Newz' को लेकर कही ये बात, फैंस हो जाएंगे खुश

टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) फिलहाल विक्की जैन संग अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच उनकी सास ने 'गुड न्यूज' को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जो लोगों के बीच चर्चा में आ गया है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
ankita

अंकिता की सास ने 'गुड न्यूज' पर कही ये बात( Photo Credit : @lokhandeankita Instagram)

टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) फिलहाल विक्की जैन संग (Vicky Jain) अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी कई तस्वीरें और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस बीच हाल ही में एक वीडियो सामने आई है. जिसमें अंकिता (Ankita Lokhande) की सास 'गुड न्यूज' को लेकर कुछ कहती नज़र आ रही हैं. उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

बता दें कि अंकिता (Ankita Lokhande) ने ये वीडियो खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. जिसमें अंकिता चेयर पर बैठी नज़र आ रही हैं. वहीं, उनकी सास उनकी गोद में साड़ी और सामान देकर उनकी आरती उतारती दिखती हैं. इसी दौरान वो एक्ट्रेस को आशीर्वाद देती हैं, 'दूधो नहाओ और पूतो फलो. जल्दी से गुड न्यूज देना'. ये सुनकर अंकिता पहले हैरानी वाला रिएक्शन देती हैं. फिर बगल में खड़ी होकर हंस रही भाभी को कहती हैं, 'आप बड़ा हंस रही हो. आप ही दे दो गुड न्यूज'. जिसके बाद आप देखेंगे कि उनकी भाभी भी वहीं चीजें दोहराती हैं, जैसा कि उनकी सास करती हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, 'मेरी बिलासपुर की ट्रिप यादगार बनाने के लिए भाभी और मम्मा को धन्यवाद'. तस्वीरों में अंकिता (Ankita Lokhande) अपने नए परिवार के साथ काफी खुश नज़र आ रही हैं. उनकी ये पोस्ट लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है. 

अंकिता (Ankita Lokhande) की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. जहां कुछ लोगों ने हार्ट वाला इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया है. वहीं, कुछ लोगों ने अलग-अलग कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हर सास की डिमांड'. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'आप सब एक साथ काफी अच्छे लग रहे हो'. इसके अलावा कुछ लोगों ने तो कमेंट में भी 'गुड न्यूज' देने की बात कह डाली.

खैर, बात करें अंकिता (Ankita Lokhande) के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस साल 2019 में फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika : The Queen of Jhansi) और 2020 में 'बागी 3' (Baaghi 3) में दिखी थी. जिसमें उनकी एक्टिंग को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था. हालांकि, फिलहाल वो किसी फिल्म पर काम नहीं कर रही हैं और अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं. लेकिन उनके फैंस एक बार फिर एक्ट्रेस को पर्दे पर देखना चाहते हैं. 

Ankita Lokhande Vicky Jain Ankita Lokhande Instagram Ankita Lokhande wedding Ankita Lokhande Upcoming Movies Ankita Lokhande Good Newz Ankita Lokhande Pregnancy Ankita Lokhande
      
Advertisment