मनोज बाजपयी की पत्नी देख चौंक गए फैन्स, बोले- ये कैसे हो सकता है?

मनोज बाजपयी जल्द ही 'गुलमोहर' लेकर दर्शकों के सामने आने वाले हैं. 28 फरवरी को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Manoj bajpayee wife

मनोज बाजपयी और उनकी पत्नी नेहा की तस्वीर वायरल( Photo Credit : सोशल मीडिया)

मुंबई: मनोज बाजपयी जल्द ही 'गुलमोहर' लेकर दर्शकों के सामने आने वाले हैं. 28 फरवरी को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस स्क्रीनिंग में पूरी स्टारकास्ट अपनी फैमिली के साथ पहुंची थी. मनोज भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. बस यहीं सारी अटेंशन उनकी पत्नी ने लूट ली. मनोज की पत्नी की खूबसूरती देख जनता उनकी फैन हो गई. सोशल मीडिया पर तारीफों के ऐसे पुल बने कि कुछ लोग तो उनकी तुलना शनाया कपूर से करने लगे.

Advertisment

मनोज बाजपयी और उनकी पत्नी नेहा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अक्सर मनोज अकेले ही नजर आते हैं इस वजह से भी उनकी तस्वीर चर्चा में है. इंटरनेट यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, वाह कितनी प्यारी लग रही हैं. ये तो एक्ट्रेस नेहा हैं. इन्हें बॉबी देओल के साथ फिल्म करीब में देखा था. तारीफ करने वालों के बीच कुछ ऐसे भी थे जिन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वह मनोज की पत्नी हैं. अजय नाम के एक इंस्टा यूजर ने लिखा, भाई ऐसा कैसे हो सकता है. मैं नहीं मानता ये इनती पत्नी हैं. पक्का उठाकर लाए हैं किसी और के मंडप से. तो कुछ लोग लिखने लगे कि इनकी पत्नी का नाम तो शबाना था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यह भी पढ़ें: Oscar 2023: Naatu Naatu लाइव परफॉर्म करेंगे सिंगर्स, नाचेगा पूरा अमेरिका

कौन हैं मनोज बाजपयी की पत्नी नेहा ?

मनोज बाजपयी ने साल 2006 में शबाना रजा से शादी की थी. शबाना ही नेहा हैं. इनकी मुलाकात नेहा की डेब्यू फिल्म 'करीब' के बाद हुई थी. शुरुआत से इनकी दोस्ती काफी अच्छी थी. नेहा ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि वह मनोज से 'करीब' की रिलीज के बाद मिली थीं. दोनों पहले दोस्त बने और फिर प्यार हो गया. दोनों तब से साथ हैं. बताया जाता है कि नेहा के साथ मनोज की दूसरी शादी थी. पहले मनोज की अरेंज मैरिज हुई थी लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस और फाइनैंशियल क्राइसिस की वजह से इनका रिश्ता नहीं चल पाया और आगे चलकर दोनों अलग हो गए. 

gulmohar Bollywood News in Hindi Bollywood Hindi News sharmila tagore Actor Manoj Bajpayee
      
Advertisment