एक फिल्म के लेते हैं करोड़ों रुपये, कई लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिक, रणवीर सिंह की नेटवर्थ पर नहीं होगा यकीन
Elon Musk: अमेरिका की राजनीति में पूरी तरह से उतरे एलन मस्क, नई राजनीतिक पार्टी का किया एलान
ब्राजील में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रस्तुति रही खास
मौसम विभाग की डरावने वाली चेतावनी- अगले 7 दिन में डूब जाएंगे ये शहर ? IMD का खतरनाक Alert
IND vs ENG: आखिरी दिन 7 विकेट लेते ही बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीतेगा भारत, इंग्लैंड को अभी भी बनाने हैं 536 रन
IND vs ENG: टूटने वाला है बर्मिंघम का गुरूर? यहां 608 रन तो दूर कभी 400 रन भी नहीं हुआ है चेज, भारत को चाहिए 7 विकेट
पीएम मोदी चार दिवसीय दौरे पर ब्राजील पहुंचे, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल

Pathaan : फिल्म के दूसरे गाने पर फैंस ने दिया रिएक्शन, कहा- अब ये लुक करेगा ट्रेंड...

फैंस का इंतजार खत्म हुआ और आखिरकार शाहरुख खान (SHah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का दूसरा गाना झूम जो पठान रिलीज हो गया.

फैंस का इंतजार खत्म हुआ और आखिरकार शाहरुख खान (SHah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का दूसरा गाना झूम जो पठान रिलीज हो गया.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
03490 90 940 9

Shah Rukh Khan, Deepika Padukone( Photo Credit : Social Media)

फैंस का इंतजार खत्म हुआ और आखिरकार शाहरुख खान (SHah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का दूसरा गाना झूम जो पठान रिलीज हो गया. यह गाना पार्टी एंथम के लिए एकदम सही है और इसने अपने फैंस को सांस लेने के साथ हांफने के लिए मजबूर कर दिया, जब से गाना रिलीज हुआ है, नेटिजन्स शाहरुख और दीपिका की हॉटनेस को देखकर हैरान हो गए हैं. जैसे ही यह ऑन एयर हुआ तुरंत वायरल हो गया. पठान की आधिकारिक टीम द्वारा यह गाना आउट होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया इसपर अपना रिएक्शन साझा करना शुरू कर दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें :  Jhoome Jo Pathaan: 'बेशरम रंग' कंट्रोवर्सी के बीच 'पठान' का नया गाना हुआ रिलीज, सुनकर झूम उठेंगे आप

आपको बता दें कि #JhoomeJoPathaan ट्विटर पर सही कारणों से ट्रेंड कर रहा है.  एक यूजर ने लिखा, '@iamsrk को इस तरह के लुक में देखना मेरा सपना था. अब फाइनली यह पूरा हो रहा है, स्टाइलिश एक्शन फिल्म में बॉडी के साथ लंबे बाल.'
किंग खान के नए गाने पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य ने ट्वीट किया, 'पठान में किंग खान का नया लुक नया चलन शुरू करने वाला है.' कुछ प्रशंसक खुद को रोक नहीं सके और टिप्पणी की, 'जीरो के बाद हमने शाहरुख से यही मांग की थी. यही वह चीज है, जिसके हम हकदार हैं, जबकि एक अन्य ने लिखा, 'किंग खान इज बैक विद ब्लास्ट.सचमुच शानदार गाना पसंद आया. यह फिल्म बिल्कुल धमाका है.अर्जित सिंह यू किल्ड इट.'  

इसके अलावा, एक हफ्ते पहले,  फिल्म का पहला टाइटल ट्रैक बेशरम रंग रिलीज हुआ था, जो कई कारणों से सुर्खियों में रहा. पठान की बात करें तो, यह फिल्म 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में हैं. 

Shah Rukh Khan Deepika Padukone SRK Pathaan Jhoome Jo Pathaan
      
Advertisment