/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/26/zero-38.jpg)
'जीरो' में अनुष्का और शाहरुख (फोटो: ट्विटर)
शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर मूवी 'जीरो' को भले ही क्रिटिक्स का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स ना मिला हो, लेकिन फैंस ने फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल करने का फैसला कर लिया है. जी हां, रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही 'जीरो' ने अच्छी कमाई कर ली है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि फिल्म ने शुक्रवार को 20 करोड़ 14 लाख, शनिवार को 18 करोड़ 22 लाख, रविवार को 20 करोड़ 71 लाख रुपये कमाए. इसके बाद सोमवार फिल्म की कमाई का ग्राफ गिरकर 9 करोड़ 50 लाख रुपये हो गया. फिल्म ने मंगलवार को 12 करोड़ 75 लाख की कमाई की.
ये भी पढ़ें: तीखे डायलॉग्स और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार एक्टिंग, कुछ ऐसा है 'Thackeray' का Trailer
#Zero witnessed growth on Day 5 <#Christmas>… Day 6
and Day 7 biz crucial... Fri 20.14 cr, Sat 18.22 cr, Sun 20.71 cr, Mon 9.50 cr, Tue 12.75 cr. Total: ₹ 81.32 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2018
'जीरो' ने रिलीज के एक हफ्ते में कुल 81 करोड़ 32 लाख रुपये कमा लिए हैं.
बता दें कि 'जीरो' 21 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई थी. इसमें शाहरुख ने एक बौने का किरदार निभाया है. वहीं, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं.
Source : News Nation Bureau