/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/24/37-24_06_2018-fn_kh_1_18118265.jpg)
भारतीय सिनेमा में 35 साल पूरे करने वाले बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' का फर्स्ट लुक टीजर शेयर किया है। अनिल ने ट्विटर अकाउंट से अपने लुक का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'ये ऐसे ही #fanneykhan की कहानी है.. मेरी कहानी है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि फिल्म की टीजर दो दिनों (26 जून) में जारी होने वाला है।
फिल्म के ऑफिशियल हैंडल ने भी पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'हर इंसान में एक फन्ने खां होता है...'
'फन्ने खां' के पोस्टर में अनिल कपूर अपने कंधों पर झोला टांगे, एक हाथ में टिफिन और दूसरे में ट्रप्पेट थामे नजर आ रहे हैं।
Yeh aise hi ek #Fanney Khan ki kahani hai...meri kahani...
Teaser out on June 26! #AishwaryaRai@RajkummarRao@tseriesmusic@fanneykhanfilm@ROMPPictures@AtulManjrekarpic.twitter.com/l8cGgNKr34— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 24, 2018
खबरों के मुताबिक फन्ने खां एक उभरते हुए संगीतकार की कहानी है। जिसमें अनिल कपूर म्यूज़िशियन और ऐश्वर्या राय बच्चन इंटरनेशनल सिंगर की भूमिका निभाने वाली है।
ऑस्कर नामांकित डच फिल्म 'एव्रीबडीज फेमस' की आधिकारिक रीमेक 'फन्ने खां' अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित होगी और इसमें ऐश्वर्य राय बच्चन और राजकुमार राव जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे।
ऐश्वर्या और अनिल बड़े पर्दे पर लगभग दो दशक बाद साथ दिखेंगे। इससे पहले वह वर्ष 2000 में 'हमारा दिल आपके पास है' और 1999 की हिट फिल्म 'ताल' में साथ नजर आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: निक जोनास संग डिनर डेट लुक पर प्रियंका ने खर्च किये इतने रुपये, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप
Source : News Nation Bureau