A R Rahman के क्रेजी फैन ने अपने ड्रीम कार की प्लेट पर लिखवाया उनका नाम, सिंगर ने दिया दिल जीतने वाला कमेंट

फैन ने कार के साथ तस्वीर पोस्ट की है. लाल रंग की यह शानदार कार जेड4 सीरीज की बीएमडब्ल्यू है.

फैन ने कार के साथ तस्वीर पोस्ट की है. लाल रंग की यह शानदार कार जेड4 सीरीज की बीएमडब्ल्यू है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
A R Rahman के क्रेजी फैन ने अपने ड्रीम कार की प्लेट पर लिखवाया उनका नाम, सिंगर ने दिया दिल जीतने वाला कमेंट

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक भारतीय व्यक्ति ने अपनी ड्रीम कार खरीदी. इसकी खासियत यह है कि इसकी लाइसेंस प्लेट खास है जिसमें 'आई (हार्ट इमोजी) एआरआर' लिखा हुआ है.फैन के अपने प्रति इस प्यार को देखकर संगीतज्ञ ए आर रहमान ने उन्हें सावधानीपूर्वक इसे चलाने की नसीहत दी है.

Advertisment

फैन ने कार के साथ तस्वीर पोस्ट की है. लाल रंग की यह शानदार कार जेड4 सीरीज की बीएमडब्ल्यू है.

इस तस्वीर के कैप्शन में उनके फैन ने लिखा, "ए. आर. रहमान मैं शायद आपका सबसे बड़ा फैन हूं. आज मैंने अपनी ड्रीम कार खरीदी और मैं जानता था कि मैं इसे लंबे समय तक संजोकर रखना चाहूंगा. मैं चाहता था कि कार में मेरे आदर्श का नाम रहे. अपने संगीत से मेरी जिंदगी को बदलने के लिए आपका धन्यवाद."

इस ट्वीट का उत्तर ग्रैमी विजेता ने एक स्माइलिंग इमोजी के साथ दिया और कहा, "सुरक्षापूर्वक ड्राइव करें."

हिंदी, तमिल, तेलुगु़, अंग्रेजी और फारसी फिल्मों में रहमान ने कई हिट गाने दिए. केएम म्यूजिक कंजर्वेटरी के संस्थापक ने खुद को केवल संगीत तक सीमित नहीं रखा. कई और सारी चीजों के साथ उन्होंने फिल्म 'ले मस्क' के लिए निर्देशक की कुर्सी भी संभाली.

Fan a r rahman car number plate maestro a r rahman
Advertisment