New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/09/14-dilip.jpg)
पत्नी सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
फारूकी ने यह भी बताया कि अब दिलीप कुमार की तबीयत पहले से काफी बेहतर है।
पत्नी सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार (फाइल फोटो)
ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार पिछले कई दिनों से बीमार थे। उन्हें हॉस्पिटल में भी एडमिट होना पड़ा था। उस दौरान उनको लेकर कई अफवाहें भी उड़ रही थी, लेकिन फैंस हर पल उनके लिए दुआ कर रहे थे। दिलीप उस वक्त भावुक हो गए, जब उन्हें फैंस का मैसेज पढ़कर सुनाया गया।
94 साल के दिलीप के फैमिली फ्रेंड फैजल फारूकी ने ट्वीट किया, साहब के बगल में बैठकर आप लोगों के सैकड़ों मैसेज पढ़ रहा हूं। जब मैं मैसेज पढ़ रहा था, तब वह (दिलीप) मुस्कुरा रहे थे। उनकी आंखें नम हो गई थीं।
Saab ki tabiyat kaafi behtar hai. Aap sabke tweets sunke woh muskurate rahe aur khushi se ro pade. Will post pics later. -FF
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) September 8, 2017
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने खोले अपनी फिटनेस के राज़
फारूकी ने यह भी बताया कि अब दिलीप कुमार की तबीयत पहले से काफी बेहतर है। बता दें कि फारूकी रोजाना शाम 5 बजे दिलीप के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ट्विटर पर देते हैं।
वहीं जब से दिलीप हॉस्पिटल से घर लौटे हैं, सेलिब्रिटीज उनके घर जाकर मुलाकात कर रहे हैं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा भी उनसे मिलने पहुंची। इसके पहले शाहरुख खान भी दिलीप कुमार से मिले थे।
ये भी पढ़ें: 1 साल में रिलीज हुई थी 11 फिल्में, पढ़ें 'अक्की' के दिलचस्प किस्से
Source : News Nation Bureau