'संजू' के ट्रेलर की बुराई देख ऋषि कपूर को आया गुस्सा, फैन को दे डाली भद्दी गालियां

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का विवादों से पुराना नाता है। ऐसे में एक बार फिर ऋषि कपूर विवादों की सुर्ख़ियों में छाये हुए है।

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का विवादों से पुराना नाता है। ऐसे में एक बार फिर ऋषि कपूर विवादों की सुर्ख़ियों में छाये हुए है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'संजू' के ट्रेलर की बुराई देख ऋषि कपूर को आया गुस्सा, फैन को दे डाली भद्दी गालियां

अभिनेता ऋषि कपूर (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का विवादों से पुराना नाता है। ऐसे में एक बार फिर ऋषि कपूर विवादों की सुर्ख़ियों में छाये हुए है। एक फैन ने रणबीर कपूर की 'संजू' को लेकर बोला तो उन्हें नागवार गुजरा।

Advertisment

उन्होंने फैन पर गालियों की बौछार करने के बाद खूब खरी-खोटी सुनाई।

ट्रेलर देखने के बाद फैन ने ट्वीट कर लिखा कि 'संजू' का ट्रेलर देखकर हैरान हूं। ये उनकी (संजय दत्त) इमेज को सुधारने की जबर्दस्त कोशिश है। एक अपराधी, अपराधी होता है। वह शहर में विस्फोट कराने में शामिल था। राजू हिरानी वाकई धोखेबाज हैं।

इस ट्वीट पर ऋषि ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'तुम्हे सिनेमा के बारे में क्या पता है। हम सिनेमा में है किसी की छवि सुधारने के काम में नहीं। तुम जैसे लोग इसे देखने के लायक नहीं हो।

ट्रेलर की बुराई पढ़ने के बाद ऋषि कपूर ने फैन को डायरेक्ट मैसेज कर भद्दी गालियां दी जो हम आपको बता नहीं सकते। रजत नाम के फैन ने चैट के स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किये

ऋषि कपूर का ये बर्ताव कॉमेडियन अदिति मित्तल को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसकी आलोचना की। 

अदिति ने ट्वीट कर लिखा, 'ऋषि ऑनलाइन लोगों को गालियां देते रहते हैं और हर न्यूज और एंटरटेनमेंट पोर्टल इस तरह के व्यवहार को सामान्य मानकर उनकी फिल्म और इंटरव्यू कवर करता है।'

 इससे पहले भी ऋषि कपूर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंस चुके है। सोनम कपूर की शादी में भी ऋषि कपूर विवादों में घिर गए थे।

सोनम की शादी में सलमान ने अभिनेता से अच्छे से मुलाकात नहीं की तो उन्होंने इस बात का गुस्सा सोहेल खान की पत्नी सीमा खान पर निकाल दिया। ऋषि कपूर के बर्ताव से नाराज़ खान परिवार से उनकी पत्नी नीतू कपूर ने माफ़ी मांगी थी।

 

Ranbir Kapoor Rishi Kapoor sanju
      
Advertisment