Vicky Kaushal की इस पोस्ट ने Katrina Kaif पर उठाया सवाल, जानें

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी शादी के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. फिलहाल दोनों काम से दूर वेकेशन मनाने पहुंचे हैं. इस बीच हाल ही में सामने आयी विक्की की पोस्ट ने कैटरीना और उन पर सवाल खड़ा कर दिया है.

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी शादी के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. फिलहाल दोनों काम से दूर वेकेशन मनाने पहुंचे हैं. इस बीच हाल ही में सामने आयी विक्की की पोस्ट ने कैटरीना और उन पर सवाल खड़ा कर दिया है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
katrina kaif

विक्की कौशल ने ऐसा पोस्ट किया शेयर( Photo Credit : @vickykaushal09 and @katrinakaif Instagram)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी शादी के बाद लगातार लोगों के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं. फैंस दोनों की जोड़ी पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. इस बीच हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिससे पता चल रहा है कि दोनों काम से दूर वेकेशन मनाने पहुंचे हैं. फैंस उनकी पोस्ट्स को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में सामने आयी विक्की (Vicky Kaushal Instagram Post) की पोस्ट ने कैटरीना और उन पर सवाल खड़ा कर दिया है. जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. साथ ही जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

Advertisment

गौरतलब है कि विक्की और कैटरीना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. बीते दिनों कैटरीना (Katrina Kaif Latest Post) की एक पोस्ट सामने आयी थी. जिसमें विक्की उनकी बाहों में दिख रहे हैं. दोनों शिप में बैठे सनबाथ लेते नज़र आ रहे थे. कपल की इन तस्वीरों को लोगों ने काफी पसंद किया. साथ ही उस पर लाइक्स और कमेंट्स की बारिश भी की. जिसके बाद अब विक्की (Vicky Kaushal Intagram) की एक पोस्ट सामने आयी है. जिसमें वो समुद्र के किनारे खड़े दिख रहे हैं. तस्वीर में विक्की बैकसाइड से दिख रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'वाई-फाई नहीं होने के बावजूद अच्छे कनेक्शन की तलाश'. उनकी ये पोस्ट भी सोशल मीडिया पर आते ही छा गई है. जिस पर कुछ ही समय में ढेर सारे लाइक्स आ गए हैं. 

दोनों (Vicky and Katrina Latest Photos) की तस्वीरों में उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलेब्स ने हार्ट और फायर वाले इमोजी कमेंट किए हैं. वहीं, कई लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रिएक्शन दिए हैं. विक्की के इसी कैप्शन ने कैटरीना और उनकी पोस्ट पर सवाल खड़ा कर दिया है. जिसको लेकर लोग अब उनसे पूछ रहे हैं कि जब वाई-फाई नहीं है, तो तस्वीरें कैसे पोस्ट हो रहे हो? 

खैर, बात करें दोनों के वर्कफ्रंट की तो विक्की (Vicky Kaushal Upcoming Movies) जहां फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा', 'सैम बहादुर', 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा', 'लुक्का छुप्पी 2', 'तख्त' में दिखने वाले हैं. वहीं, कैटरीना (Katrina Kaif Wokfront) आने वाले दिनों में फिल्म 'जी ले जरा', 'ज्वेल ऑफ इंडिया', 'फोन भूत', 'मैरी क्रिसमस', 'टाइगर 3' का नाम शामिल है. दर्शकों को उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. फैंस उनकी फिल्मों के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. जिनमें से कुछ इसी साल रिलीज होंगी. जबकि कई फिल्में अगले साल पर्दे पर रिलीज हो सकती है.

Katrina Kaif Vicky Kaushal katrina vicky Vicky Katrina vacation Katrina Kaif pictures Vicky Kaushal photos
Advertisment