PHOTOS: पहले भी सड़क हादसे ले चुके हैं इन मशहूर हस्तियों की जान

यह पहला वाक्या नहीं है, इसके पहले भी कई मशहूर हस्तियां सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुकी हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
PHOTOS: पहले भी सड़क हादसे ले चुके हैं इन मशहूर हस्तियों की जान

गगन और अर्जित की कार हादसे में हुई मौत (ANI)

कलर्स टीवी के शो 'महाकाली अंत ही आरंभ' के दो एक्टर्स गगन कांग और अर्जित लवानिया की शनिवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह पहला वाक्या नहीं है, इसके पहले भी कई मशहूर हस्तियां सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुकी हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 'महाकाली' एक्टर्स गगन कांग और अर्जित लवानिया की कार हादसे में मौत

 

Source : News Nation Bureau

gagan kang arjit lavania
      
Advertisment