इस फेमस एक्टर ने कपड़े से बनाकर दिखाया मास्क, शेयर किया Video

हास्य कलाकार और चरित्र अभिनेता के तौर अपने दशकों लंबे करियर में सैकड़ों भूमिकाएं निभाने वाले इंद्रान्स किसी जमाने में एक छोटे-से दर्जी थे जिन्होंने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की

हास्य कलाकार और चरित्र अभिनेता के तौर अपने दशकों लंबे करियर में सैकड़ों भूमिकाएं निभाने वाले इंद्रान्स किसी जमाने में एक छोटे-से दर्जी थे जिन्होंने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
corona

अभिनेता इंद्रान्स ने बताया मास्क बनाने का तरीका( Photo Credit : सांकेतिक फोटो)

जब मशहूर मलयालम अभिनेता इंद्रान्स (Indrans) सिलाई मशीन के सामने बैठे और बड़े मगन होकर आसानी से कपड़े से मास्क बनाने लगें तो यह उनके लिए किसी फिल्म की शूटिंग या केरल सरकार के कोविड-19 विरोधी अभियान का हिस्सा नहीं था बल्कि वह अपने जीवन के उन क्षणों की ओर लौट रहे थे जिन्होंने आज उन्हें सफलता के इस पड़ाव पर पहुंचाया. उन्होंने एक लघु वीडियो के जरिए राज्य सरकार के ‘ब्रेक द चेन’ अभियान के तौर पर घर पर उपलब्ध सामान से गुणवत्तापूर्वक मास्क बनाने पर जानकारी साझा की.

Advertisment

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने शेयर की बेडरूम की तस्वीर, फैंस से पूछा ये सवाल

View this post on Instagram

A post shared by INDRANS (@actorindrans) on

View this post on Instagram

A post shared by INDRANS (@actorindrans) on

यह वीडियो कुछ ही घंटों के भीतर वायरल हो गया. हास्य कलाकार और चरित्र अभिनेता के तौर अपने दशकों लंबे करियर में सैकड़ों भूमिकाएं निभाने वाले इंद्रान्स किसी जमाने में एक छोटे-से दर्जी थे जिन्होंने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की. उन्होंने अभिनय में अपना हाथ आजमाने से पहले शहर में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर पहचान बनाई. अभिनय में उन्होंने कई पुरस्कार जीते और यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसा बटोरी. जमीन से जुड़े इंसान इंद्रान्स ने कोई भी ना-नुकुर नहीं की जब राज्य सरकार ने उनसे कोरोना वायरस विरोधी अभियान का हिस्सा बनने और यह दिखाने का अनुरोध किया कि घर पर कैसे आसानी से कपड़े से मास्क बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Covid 19: कोरोना वायरस से जंग हारा ये फेमस सिंगर, 73 साल की उम्र में हुआ निधन

करीब पांच मिनट के वीडियो में अभिनेता पूजाप्पुरा केंद्रीय कारागर के कैदियों के साथ मास्क सीलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को कई हस्तियों ने अपने फेसबुक पेज पर साझा किया है. अभिनेता ने बाद में कहा, 'यह ऐसा काम है जो मैं जानता हूं. इसलिए वीडियो के लिए अभिनय करने की कोई जरूरत नहीं है. चूंकि वायरस इस स्तर तक तेजी से फैल रहा है तो हर किसी को चेहरे पर मास्क पहनना चाहिए.'

Source : Bhasha

corona-virus Mask Indrans
      
Advertisment