Puneet Superstar Slams Varun Dhawan: फेमस इंफ्लुएंसर पुनित सुपरस्टार सोशल मीडिया पर अपनी अलग कंटेंट की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए वरुण धवन को काफी खरी खोटी सुनाया है, शेयर वीडियो में अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री आलिया भट्ट नजर आ रहे हैं. जिससे पुनित सुपरस्टार फिर से एक बार चर्चा में आ गए हैं. पुनीत अपने गंदे और घृणित कंटेंट के लिए जाने जाते हैं कभी ये जानवरों का मल खाते हैं तो कभी नाले का पानी पीते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे विस्तार से.
वरुण धवन क्लोज आते नजर आ रहे
पुनित सुपरस्टार द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में अभिनेता वरुण धवन लगातार अभिनेत्री आलिया भट्ट को परेशान कर रहे हैं, और काफी क्लोज आते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर आपको लग जाएगा की आलिया खुश नजर नहीं आ रही है. जिसको देखकर इसी वीडियो में पुनीत सुपरस्टार ने वरुण धवन काफी कुछ कह डाला है.
पुनीत सुपरस्टार ने वरुण धवन ये सुनाया
पुनीत ने कहा, ''दोस्तों, आप देख रहे हैं कि वरुण कैसे आलिया भट्ट को परेशान कर रहे हैं, छू रहे हैं. आलिया भट्ट परेशान हो रही हैं यार. अबे बॉलीवुड वालों, तुम लोगों ने लड़कियों को अपनी जागीर समझ रखा है, क्या जो किसी अभिनेत्री को हाथ लगा लोगे. और पुनीत ने ये भी कहा कि इस वीडियो को इतना शेयर करना ताकि वरुण धवन की बीवी को और इसके पिता डेविड धवन को भी पता लगे और पूरे बॉलीवुड को पता लगे कि ये किस तरह का काम कर रहा है.
जमकर हो रहा ट्रोल
पुनीत का ये वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर ट्रोल कर रहे हैं और वरुण धवन को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. लेकिन पुनीत सुपरस्टार ने किसी भी ट्रोलर को कोई जवाब नहीं दिया. उनके लगभग हर वीडियो में नकारात्मक बातें कही जाती हैं.
Chhath Puja Songs: शारदा सिन्हा के इन गानों के बिना अधूरी है छठ पूजा, सुनते ही दोगुनी हो जाती है रौनक!