हरियाणा के एक सैलून का उद्घाटन करने गए फेमस हेयर ड्रेसर जावेद हबीब की अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों की मानें तो उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी तबियत बिगड़ी, लेकिन अभी वह ठीक हैं।
जावेद हबीब को हरियाणा के यमुनानगर में एक सैलून के उद्घाटन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाना था। लेकिन प्रेस कांफ्रेंस में जाने से पहले ही उनके सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद वो गिर गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
और पढ़ें: VIDEO: अंगूरी भाभी ने ऋषि कपूर को कहा- 'मारो लाइन'
बता दें जावेद हबीब फेमस हेयर ड्रेसर हैं, उनके देशभर में करीब 200 सैलून चल रहे हैं। उन्होंने लंदन के मौरिस स्कूल ऑफ हेयर ड्रेसिंग और लंदन स्कूल ऑफ फैशन से आर्ट एंड साइंस ऑफ हेयर स्टाइलिंग एंड ग्रूमिंग में डिप्लोमा किया हुआ है।
और पढ़ें: PHOTOS: ऐश्वर्या राय ने लाल रंग की साड़ी में किये लाल बाग के राजा के दर्शन
Source : News Nation Bureau