बॉलीवुड की इन शादियों में A-लिस्टर्स सितारों को नहीं मिला न्योता

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी अदाकारी से सुर्खियों में रहने वालीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने निक जोनास के साथ भले ही राजस्थान के जोधपुर में शादी रचाई थी मगर इस शादी में भी कोई A-लिस्ट का सेलिब्रिटी शामिल नहीं हुआ था

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी अदाकारी से सुर्खियों में रहने वालीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने निक जोनास के साथ भले ही राजस्थान के जोधपुर में शादी रचाई थी मगर इस शादी में भी कोई A-लिस्ट का सेलिब्रिटी शामिल नहीं हुआ था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
a listers actor

बॉलीवुड की इन शादियों में A-लिस्टर्स सितारों को नहीं मिला न्योता( Photo Credit : फोटो- @deepikapadukone @priyankachopra Instagram)

बॉलीवुड के मच अवेटेड शादियों में से एक कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vickya Kaushal) की शादी आज राजस्थान में हो रही है. इस शादी में शामिल होने के लिए कई सेलेब्स और सिंगर राजस्थान के चौथ का बरवाड़ा पहुंच चुके हैं. कैटरीना और विक्की की शादी सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में हिंदू रीति रिवाज से होगी. खबरों की मानें तो विक्की और कैट की वेडिंग सेरेमनी शाम 8:00 बजे से रात 1:00 बजे तक चलेगी. शादी में परिवार के लोगों के अलावा सिर्फ वही चुनिंदा मेहमान शामिल हुए हैं जो कैट-विक्की के करीबी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शादी में कोई भी A-लिस्ट का एक्टर शामिल नहीं हुआ है. ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी सेलिब्रिटी की शादी में बच्चन, कपूर और खान शामिल नहीं हुए. आइए देखते हैं किन-किन सेलिब्रिटी की शादी में नहीं शामिल हुए A-लिस्ट के सितारे.

कैटरीना-विक्की

Advertisment

कैटरीना और विक्की की शादी में सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं. इस शाही शादी के चर्चे बीते कई दिनों से हो रहे हैं, मगर इस बारे में दोनों ही सेलेब्स ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया था. शादी में कोई भी A लिस्ट का एक्टर शामिल नहीं हो रहा है. अब देखना होगा कि दोनों के रिसेप्शन में कौन-कौन शामिल होता है.

दीपिका-रणवीर

बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की शादी का फंक्शन भी प्राइवेट हुआ था. दोनों ने इटली के लेक कोमो में ब्याह रचाया था जिसमें परिवार के लोग और करीबी शामिल हुए थे. दोनों ने शादी की जानकारी भी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को दी थी. 

प्रियंका-निक

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी अदाकारी से सुर्खियों में रहने वालीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने निक जोनास के साथ भले ही राजस्थान के जोधपुर में शादी रचाई थी मगर इस शादी में भी कोई A-लिस्ट का सेलिब्रिटी शामिल नहीं हुआ था. इस शादी में हॉलीवुड  की कई हस्तियां शामिल हुई थीं. हालांकि बाद में प्रियंका ने ग्रैंड रिसेप्शन का न्योता सभी सेलेब्स को दिया था.

अनुष्का-विराट

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ इटली के टकसनी में शादी रचाई थी. अनुष्का और विराट कोहली ने भी अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखने की कोशिश की थी. दोनों की शादी में भी कोई बड़ा सेलिब्रिटी शामिल नहीं हुआ था. 

Priyanka Chopra Vicky Kaushal Katrina Kaif Deepika Padukone
Advertisment