अनन्या के प्यार में 'फकीरा' बने टाइगर श्रॉफ, वायरल हुआ SOTY 2 का रोमांटिक सॉन्ग

फिल्म के इस रोमांटिक सॉन्ग फकीरा को सनम पुरी और नीति मोहन ने गाया है.

फिल्म के इस रोमांटिक सॉन्ग फकीरा को सनम पुरी और नीति मोहन ने गाया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अनन्या के प्यार में 'फकीरा' बने टाइगर श्रॉफ, वायरल हुआ SOTY 2 का रोमांटिक सॉन्ग

Student Of The Year 2

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म  Student Of The Year 2 का नया गाना 'फकीरा' रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस गाने को टाइगर और अनन्या पांडे पर फिल्माया गया है. सिर्फ 1 दिन में ही इसे 71 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म के इस रोमांटिक सॉन्ग में टाइगर-अनन्या का रोमांस भी देखने को मिल रहा है. फिलहाल यह गाना सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

फिल्म के इस रोमांटिक सॉन्ग फकीरा को सनम पुरी और नीति मोहन ने गाया है. इसके लिरिक्स अन्विता दत्त ने दिए हैं. अगर बात करे फिल्म के स्टार कास्ट की तो टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के अलावा तारा सुतारिया भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.

बता दें कि Student Of The Year2 को पुनित मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इस साल 10 मई को रिलीज होगी. Student Of The Year 2 साल 2012 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म Student Of The Year का सिक्वल है. जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे.

Source : News Nation Bureau

Fakira song Tiger Shroff Tara Student Of The Year 2 ananya pandey
Advertisment