/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/11/77-esha.jpg)
ईशा गुप्ता (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड में ईशा गुप्ता फिल्मों से ज्यादा अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में ईशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिस पर वह ट्रोल हो गईं।
ईशा गुप्ता ने तरबूज़ खाते हुए एक शेयर साझा की जिसमे एक गलती के कारण ट्रोलर ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया। ईशा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'पोमग्रेनेट्स आर सो 2017।'
A post shared by Esha Gupta (@egupta) on Apr 5, 2018 at 10:51pm PDT
फोटो शेयर होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने ईशा को वापिस स्कूल जाने की हिदायत दी और कुछ तो उन्हें अनार और तरबूज़ के बीच का अंतर समझाने लगे।
और पढ़ें: 'बिग बॉस' के इस एक्स कंटेस्टेंट ने की ऑटो चालक की धुनाई, FIR दर्ज
यह पहला मौका नहीं है जब ईशा ट्रोल हुई हों। इससे पहले भी अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर चुके है।
A post shared by Esha Gupta (@egupta) on Jun 21, 2017 at 6:59pm PDT
A post shared by Esha Gupta (@egupta) on Apr 2, 2016 at 11:13am PDT
वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशा निर्देशक जेपी दत्ता की 'पलटन' में नजर आएंगी। इससे पहले वह अजय देवगन, इमरान हाशमी की 'बादशाहो' में नज़र आ चुकी हैं।
और पढ़ें: 'धन धना धन' शो में शिल्पा शिंदे ने सुनील ग्रोवर के लिए किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us