logo-image

ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र को बताया 'पजेसिव' और 'ऑरथोडॉक्स'

ईशा देओल ने अपने पति के भरत तखतानी के साथ प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है, जिसका नाम 'बीईएफ' यानी 'भरत ईशा फिल्म्स' है

Updated on: 28 Jul 2021, 03:55 PM

highlights

  • ईशा देओल प्रोड्यूसर बन चुकी हैं
  • ईशा देओल ने साल 2012 में शादी रचाई थी
  • 'बीईएफ' प्रोडक्शन हाउस ईशा ने लॉन्च किया है

नई दिल्ली:

हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) एक्ट्रेस से अब प्रोड्यूसर बन चुकी हैं. ईशा देओल ने अपने पति के भरत तखतानी के साथ प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है, जिसका नाम 'बीईएफ' यानी 'भरत ईशा फिल्म्स' है. 'बीईएफ' के बैनर तले पहली फिल्म भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं. ईशा देओल तख्तानी (Esha Deol) अपनी इस नई जर्नी को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं. वैसे आपको बता दें कि ईशा देओल (Esha Deol) आज भले ही प्रोड्यूसर बन गई हों, लेकिन एक वक्त था जब उनके पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) उन्हें एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहते थे.

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि उनके पापा नहीं चाहते थे कि वह बॉलीवुड में एंट्री लें. एक इंटरव्यू में ईशा देओल (Esha Deol) ने कहा, 'पापा नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों में काम करूं.' ईशा ने आगे कहा कि जहां तक ​​मेरे पिता का सवाल है, वो पजेसिव और ऑरथोडॉक्स हैं, और उनके लिए लड़कियों को फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहना चाहिए, हालांकि वो इसे सुरक्षा के तौर पर देखते थे. वो शायद यही महसूस करते थे, क्योंकि वो जानते थे कि हमारी इंडस्ट्री कैसे काम करती है. लेकिन हमने इसे अच्छे से मैनेज किया.'

यह भी पढ़ें: मोनालिसा ने इन रोमांटिक Photos के साथ पति विक्रांत को किया बर्थडे विश

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Esha Deol Takhtani (@imeshadeol)

वहीं ईशा देओल (Esha Deol) की मां हेमा मालिनी ने 'द कपिल शर्मा शो' में खुलासा किया था कि धर्मेंद्र ईशा के फिल्म इंडस्ट्री में जाने का कड़ा विरोध करते थे. हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कहा था कि ईशा एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में काफी एक्टिव रहती थी, जैसे स्पोर्ट्स और डांस. हम हमारे घर में डांस की प्रैक्टिस करते थे, जिस वजह से वो इसे पसंद करने लगी और वो एक प्रोफेशनल डांसर बनना चाहती थी. इसके बाद वो बॉलीवुड में भी अपना करियर बनाना चाहती थी. हालांकि, धरम जी को अपनी बेटी का डांस करना या बॉलीवुड में डेब्यू करना पसंद नहीं था.'

बता दें कि ईशा देओल (Esha Deol) ने साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'कोई मेरे दिल से' के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. ईशा देओल (Esha Deol) ने 'युवा', 'धूम', 'एलओसी कारगिल', 'दस', 'नो एंट्री' जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखा चुकी हैं. बॉलीवुड में ईशा की आखिरी फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी. इसके बाद ईशा देओल (Esha Deol) ने 2012 में शादी के बाद काम से छुट्टी ले ली. अब जल्द ही ईशा देओल (Esha Deol)क्राइम-ड्रामा सीरीज 'रुद्र-द एज ऑफ डार्कनेस' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अजय देवगन भी काम कर रहे हैं.