/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/07/93-eshadeol.jpg)
ईशा देओल ने शेयर की बेटी राध्या की पहली तस्वीर (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने अक्टूबर 2017 में पहले बच्चे को जन्म दिया था, जिसकी पहली झलक अब उन्होंने शेयर की है। ईशा और उनके पति भरत तख्तानी ने बेटी का नाम राध्या रखा था और यह भी कहा था कि जब तक वह सहज नहीं हो जाती, तब तक कैमरे के सामने नहीं लाएंगे।
ईशा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'राध्या तख्तानी... हमारी प्यारी बेटी।'
Radhya Takhtani ... our darling daughter 😊🙏🏼❤️ @bharattakhtani3 #radhyatakhtani
A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on May 6, 2018 at 8:45pm PDT
बता दें कि ईशा ने साल 2012 में भरत तख्तानी से शादी की थी। उन्होंने गोदभराई के साथ पूरे रीति-रिवाज से अपने पति संग दोबारा सात फेरे लेकर शादी की थी।
Am truly grateful to u 2017 🙏🏼
A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on Dec 31, 2017 at 3:07am PST
ईशा ने 'धूम', 'आंखें', 'जस्ट मैरिड', 'क्यों दिल ने कहा', 'कुछ तो है' जैसी फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: हाथों में मेंहदी लगाकर सोनम ने आनंद संग किया डांस
Source : News Nation Bureau