/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/21/51-sanju.jpg)
फाइल फोटो
अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर बनी बायोपिक 'संजू' बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 मूवी में शामिल हो गई है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने यह जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल पर दी। उन्होंने लिखा कि, 'संजू' दर्शकों को लगातार पसंद आ रही है। वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्मों में शामिल हो गई है।'
#Sanju continues to woo audience... Is now the FIFTH HIGHEST GROSSING *Hindi* film, after Week 3...
Fri 4.42 cr, Sat 7.75 cr, Sun 9.29 cr, Mon 2.81 cr, Tue 2.59 cr, Wed 2.42 cr, Thu 2.34 cr. Total: ₹ 326.80 cr. India biz. ALL TIME BLOCKBUSTER. — taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2018
'संजू' फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 202.51करोड़ की कमाई की थी। इस तरह इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते के दंगल, सुल्तान, बाहुबली 2 और टाइगर जिंदा है के कलेक्शन को पिछे छोड़ दिया है।
'संजू' सिनेमा घरों में 29 जून को आई थी और आते ही पहले वीकेंड पर मूवी ने 120.06 करोड़ की कमाई कर के, जबरदस्त सफलता हासिल की थी।
इस फिल्म के लेखक और निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं। 'संजू' में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ मनीषा कोइराला, परेश रावल, दीया मिर्जा, सोनम कपूर, विकी कौशल, जिम सरभ और अनुष्का शर्मा ने भी प्रमुख भूमिका निभाईं है।
और पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव: अमित शाह ने PM मोदी की जीत को बताया 'परिवारवाद की हार'
Source : News Nation Bureau