मंदसौर गैंगरेप: सात साल की बच्ची के साथ बर्बरता पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, स्वरा समेत इन कलाकारों ने जताया विरोध

फरहान अख्तर, रितेश देशमुख जैसे बॉलीवुड सितारों ने मंदसौर गैंगरेप मामले की आलोचना करते हुए देश में बच्चों की सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं।

फरहान अख्तर, रितेश देशमुख जैसे बॉलीवुड सितारों ने मंदसौर गैंगरेप मामले की आलोचना करते हुए देश में बच्चों की सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
मंदसौर गैंगरेप: सात साल की बच्ची के साथ बर्बरता पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, स्वरा समेत इन कलाकारों ने जताया विरोध

मंदसौर गैंगरेप पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा

फरहान अख्तर, रितेश देशमुख जैसे बॉलीवुड सितारों ने मंदसौर गैंगरेप मामले की आलोचना करते हुए देश में बच्चों की सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं।

Advertisment

मध्य प्रदेश की एक आठ वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है और बॉलीवुड के गलियारे में इस घटना को लेकर हलचल मच गई है।

छात्रा मंगलवार को जब स्कूल के बाहर अपने पिता के आने का इंतजार कर रही थी, तभी उसका अपहरण कर लिया गया था।

उसके साथ रेप किया गया और बाद में उसका गला रेत कर मरने के लिए छोड़ दिया गया।

इस घटना के एक दिन बाद मध्य प्रदेश की पुलिस ने 20 वर्षीय मजदूर इरफान उर्फ भय्यू को सीसीटीवी फूटेज के आधार पर गिरफ्तार किया।

इरफान के बाद इस मामले में एक अन्य मजदूर आसिफ (24) को भी गिरफ्तार किया गया है।

दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं तथा बाल यौन अपराध संरक्षण (पोस्को) कानून के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

इस घटना से निराश और परेशान बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट के जरिए इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

रितेश ने ट्वीट किया, 'इससे बड़ी किसी बात पर मुझे अधिक गुस्सा नहीं आ सकता। आठ साल की बच्ची का अपहरण और रेप। बहुत हो गया। अपराधियों को जनता के सामने फांसी दी जानी चाहिए।'

घटना से परेशान फरहान ने कहा, 'खतरनाक दोहराव और अपराध की गंभीर विकृति को देखते हुए किसी को यह पूछना चाहिए कि क्या आपका देश बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है?'

'वीर दी वेडिंग' के कारण विवादों से घिरी रही स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, 'मंदसौर से शर्मनाक और भयानक खबर, जहां निर्दयता से एक बच्ची के साथ रेप किया गया। इन राक्षसों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।'

ईशा गुप्ता ने ट्वीट किया, 'मुझे माफ कर दो बच्ची। माफ कर दो कि यह देश तुम्हारे लिए सुरक्षित नहीं। इन आरोपियों ने तुम्हें भगवान के बच्चे के रूप में नहीं देखा। माफ कर दो कि लोग इसमें राजनीति को देखते हैं, लेकिन प्यार से नहीं।'

ऋचा चढ्डा ने ट्वीट किया, 'कोई कैसे एक दूसरे इंसान के साथ ऐसा कर सकता है, एक बच्ची के साथ? अगले ही दिन इन आरोपियों को पकड़ने वाले मंदसौर पुलिस अधीक्षक को सलाम। सलाम यूनुस शेख को, जिन्होंने आरोपियों को दफन न किए जाने की घोषणा की।'

अपने ट्वीट में विशाल ददलानी ने कहा, 'क्या यह चकित करने वाला नहीं है? मंदसौर रेप मामले में सरकार से सवाल करने के बजाए, लोग कठुआ और उन्नाव मामले में न्याय की मांग करने वालों से सवाल कर रहे हैं। वैसे क्या भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंदसौर में आरोपियों के बचाव में कोई रैली निकाली, जो उन्होंने कठुआ में किया था।'

बता दें कि बच्ची का इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है। अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में मासूम की हालत में सुधार की बात कही गई है। साथ ही मासूम के इलाज के लिए मुंबई से चिकित्सक पहुंचे हैं।

अस्पताल की ओर से रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि मासूम को खाना दिया जा रहा है, उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है। उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

चिकित्सकों के मुताबिक, मासूम बच्ची पूरी तरह होश में है और परिजनों से बातचीत भी कर रही है।

चिकित्सकों ने बच्ची से ज्यादा लोगों के न मिलने का आग्रह किया है, क्योंकि उसे संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

और पढ़ें: मंदसौर रेप केस: मासूम बच्ची के इलाज के लिए मुंबई से पहुंचे डॅाक्टर, हालत में सुधार

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Richa Chadha Farhan Akhtar Riteish Deshmukh isha gupta Mandsaur gang rape case Swara Bhasker Mandsaur bollywood Vishal Dadlani
Advertisment