/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/22/emraan-91.jpg)
Why Cheat India के बाद एक बार फिर अभिनेता इमरान हाशमी काफी चर्चा में हैं. रुमी जाफरी की फिल्म चेहरे से उनके लुक को रिवील कर दिया गया है. मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म चेहरे में इमरान, महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे. वैसे ये पहली बार है जब दोनों ही स्टार्स किसी फिल्म में साथ दिखेंगे. फिल्म अगले साल 21 फरवरी को रिलीज होगी.
अगर फिल्म के बारे में बात करे तो 'चेहरे’एक सस्पेंस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी कुछ दोस्तों की है. इनमें से कुछ रिटायर्ड वकील हैं. ये सभी शिमला के एक बंगले पर मिलते हैं और वहां एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं.
Presenting Emraan Hashmi's look from mystery thriller #Chehre... Stars Amitabh Bachchan... Directed by Rumi Jafry... Produced by Anand Pandit Motion Pictures and Saraswati Entertainment P Ltd... 21 Feb 2020 release. pic.twitter.com/7nGUBSr6P7
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 22, 2019
फिल्म में अमिताभ बच्चन एक रिटायर्ड वकील के रोल में होंगे तो वहीं इमरान हाशमी एक बिजनेसमैन का रोल निभाते दिखेंगे. इन दोनों के अलावा फिल्म में रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव और अन्नू कपूर जैसे सितारे भी नज़र आएंगे.