Advertisment

Emraan Hashmi: साउथ की फिल्मों में दिखेंगे इमरान हाशमी, तेलुगू स्टार पवन कल्याण की फिल्म में बनेंगे विलेन

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अपनी दमदार एक्टिंग से हमेशा फैंस के दिलों में राज करते हैं. पिछले कुछ दिनों में उनकी कई फिल्में भले ही लगातार बॉक्स ऑफिस न चली हों, लेकिन इमरान के अभिनय की हमेशा तारीफ होती रही है.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Imran

Emraan Hashmi( Photo Credit : file photo)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अपनी दमदार एक्टिंग से हमेशा फैंस के दिलों में राज करते हैं. पिछले कुछ दिनों में उनकी कई फिल्में भले ही लगातार बॉक्स ऑफिस न चली हों, लेकिन इमरान के अभिनय की हमेशा तारीफ होती रही है. खबरों की माने तो इमरान ने कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स की तरह साउथ का रास्ता अपना लिया है.  एक्टर को जल्द ही तेलुगू स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की फिल्म 'ओ जी' देखा जाएगा. 

अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) पवन कल्याण अभिनीत सुजीत की गैंगस्टर ड्रामा 'ओजी' के साथ साउथ सिनेमा में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. तेलुगू सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन कल्याण अपनी इंडस्ट्री के कई स्टार्स की तरह जल्द ही पैन इंडिया फिल्म लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'ओ जी' जिसका फुलफार्म ऑरिजिनल गैंगस्टर लोगों के बीच चर्चा का विषय है. 

एक्शन से भरपूर इस फिल्म में इमरान विलेन का किरदार निभा रहे हैं. इमरान को मर्डर, आशिक बनाया आपने और हमारी अधूरी कहानी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, जिसमें उनका किरदार के बिल्कुल विपरीत है. पवन कल्याण 'ओजी' एक जबरदस्त एक्शन ड्रामा होने वाली है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ram Charan:राम चरण और उपासना कोनिडेला ने मनाई 11वीं मैरिज एनिवर्सरी, अल्लू अर्जुन और बाकी सेलेब्स ने दी बधाई

फिल्म 'ओ जी' के मेकर्स डीवीवी एंटरटेनमेंट (DVV Entertainment)हैं, जिसने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फिल्म में इमरान की एंट्री कन्फर्म करते हुए कर पोस्ट किया, जिसमें मेकर्स ने लिखा- जब हमारे पास 'ओ जी' है, तो हमारे पास एक ऐसा विलेन भी होना चाहिए, जो पावरफुल और स्ट्राइकिंग हो. पेश हैं आप सबके सामने, दुश्मन इमरान हाशमी' बता दें, मेकर्स डीवीवी एंटरटेनमेंट ने ऑस्कर जीतने वाली फिल्म RRR भी प्रोड्यूस किया था. 

बता दें, इमरान हाशमी इससे पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आए थे. जो बॉक्स ऑफिस पर फेल रही. फिल्म ‘सेल्फी’ दक्षिण भारतीय फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है. फिल्म की कहानी परिवहन विभाग के एक अधिकारी और सुपरस्टार  के बीच हुए पंगे को लेकर है. फिल्म में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा, डायना पेंटी और राहुल देव हैं. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग लगभग न के बराबर थी. फिर भी इस फिल्म में इमरान हाशमी की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.   

Emraan Hashmi villain pawan kalyan og emraan hashmi south debut Emraan Hashmi og film
Advertisment
Advertisment
Advertisment