Advertisment

इमरान हाशमी तोड़ना चाहते हैं 'सीरियल किसर' की छवि, 'बादशाहो' की इस फिल्म से होगी टक्कर

फिल्म 'बादशाहो' के प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें ग्रे शेड के किरदार निभाना पसंद है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
इमरान हाशमी तोड़ना चाहते हैं 'सीरियल किसर' की छवि, 'बादशाहो' की इस फिल्म से होगी टक्कर

इमरान हाशमी (फाइल फोटो)

Advertisment

अभिनेता इमरान हासमी ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो कई फिल्मों में लगातार किसिंग सीन करने के कारण 'सीरियल किसर' का टैग उनसे जुड़ गया। हालांकि अभिनेता का कहना है कि उन्हें डार्क या 'ग्रे' किरदार करना ज्यादा पसंद है।

फिल्म 'बादशाहो' के प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें ग्रे शेड के किरदार निभाना पसंद है। बता दें कि इस फिल्म में इमरान हाशमी और सनी लियोनी का सिजलिंग डांस नंबर देखने को मिलेगा। फिल्म बड़े पर्दे पर एक सितंबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: ..तो कपिल की वजह से अजय नहीं कर पाएं शूटिंग?

इस फिल्म की टक्कर आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' से होगी। इसके पहले भूमि अक्षय कुमार के साथ 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' में नजर आई थीं। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा।

वहीं आयुष्मान की फिल्म 'बरेली की बर्फी' रिलीज हुई, जिसमें वह कृति सेनन और राजकुमार राव के साथ दिखे थे।

ये भी पढ़ें: RBI ने जारी किये नोटबंदी के आंकड़े, 99% नोट बैंकों में जमा

Source : IANS

baadshaho Emraan Hashmi
Advertisment
Advertisment
Advertisment