अभिनेता इमरान हाशमी जैसलमेर में अपनी आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बादशाहो' की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि साल 2007 में फिल्म 'आवारापन' की शूटिंग के बाद वह पहली बार जैसलमेर आए हैं।
इमरान ने ट्वीट किया, 'आवारापन के 10 साल बाद फिल्म 'बादशाहो' की शूटिंग के लिए खूबसूरत जैसलमेर में।'
फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया कर रहे हैं। इसे रजत अरोड़ा ने लिखा है। फिल्म में अभिनेता अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें: खत्म हुई सलमान और अजय की लड़ाई, 'बादशाहों' के सेट पर पहुंचा 'सुलतान'
यह मिलन लुथरिया की 'कच्चे धागे', 'चोरी चोरी' और 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' के बाद अजय के साथ चौथी फिल्म है। लुथरिया ने टी-सीरीज के भूषण कुमार के साथ इसका सह-निर्माण किया है। फिल्म में अंकित तिवारी ने संगीत दिया है।
ये भी पढ़ें: धोनी के बाद अब तेंदुलकर की बायोपिक- अ बिलियन ड्रीम्स सचिन ने रिलीज किया पोस्टर
Source : IANS