'चीट इंडिया' में नजर आएंगे इमरान हाशमी, जानें क्यों बदलेगी उनकी छवि

जानकारी के मुताबिक, 'चीट इंडिया' अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है।

जानकारी के मुताबिक, 'चीट इंडिया' अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'चीट इंडिया' में नजर आएंगे इमरान हाशमी, जानें क्यों बदलेगी उनकी छवि

इमरान हाशमी (फाइल फोटो)

इन दिनों बॉलीवुड में सामाजिक मुद्दों पर लगातार फिल्में बन रही हैं। अक्षय कुमार, राजकुमार राव और अमिताभ बच्चन जैसे कई सितारें ऐसी फिल्में कर रहे हैं, लेकिन अब इस लिस्ट में इमरान हाशमी का नाम भी जुड़ने जा रहा है।

Advertisment

जी हां, खबरों की मानें तो इमरान की अगली फिल्म 'चीट इंडिया' है। इसकी कहानी इंडिया में एजुकेशन सिस्टम में होने वाले अपराध पर आधारित है।

फिल्म को सौमिक सेन डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके पहले वह 'गुलाब गैंग' का निर्देशन कर चुके हैं, जो समाज में महिलाओं की स्थिति पर आधारित थी।

ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर ज़िंदा है' का जादू बरकरार

इमरान हाशमी का कहना है कि वह बतौर एक्टर ऐसे किरदार निभाना चाहते हैं, जो उनके हुनर को चुनौती दे। इस फिल्म में मिला रोल उनके लिए कुछ ऐसा ही है।

जानकारी के मुताबिक, 'चीट इंडिया' अगले साल फरवरी में रिलीज होने की उम्मीद है।

बता दें कि इसके पहले इमरान अजय देवगन के साथ 'बादशाहो' में नजर आए थे। इसमें ईशा गुप्ता और इलियाना डिक्रूज भी अहम रोल में थीं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी।

ये भी पढ़ें: प्राइज मनी को अपने इन दो दोस्तों में बाटेंगे मास्टरमाइंड विकास गुप्ता

Source : News Nation Bureau

Emraan Hashmi
      
Advertisment