सैफ के बाद अब इमरान हाशमी भी आएंगे नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में नजर

नेटफ्लिक्स इंडिया ने शुक्रवार को अपनी नई वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' का टीजर जारी किया है।

नेटफ्लिक्स इंडिया ने शुक्रवार को अपनी नई वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' का टीजर जारी किया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सैफ के बाद अब इमरान हाशमी भी आएंगे नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में नजर

इमरान हाशमी (फाइल फोटो)

नेटफ्लिक्स इंडिया ने शुक्रवार को अपनी नई वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' का टीजर जारी किया है। इस वेब सीरीज का निर्माण शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस रेड रिलीज एंटरटेनमेंट कर रहा है। जिसके लीड रोल में इमरान हाशमी नजर आएंगे।

Advertisment

अपने पहले ओरिजनल शो सेक्रेड गेम्स की सफलता के बाद यह नेटफ्लिक्स का दूसरा भारतीय शो है।

30 सेकेंड के टीजर में हाशमी, बिलाल सिद्दीकी की नॉवेल पढ़ते नजर आ रहे है और कहते है 'भगवान ने एक चेहरा दिया हुआ है और दूसरा तुम खुद बनाते हो।'

यह वेब सीरीज हिंदी उर्दू और अंग्रेजी में होगी। जिसकी कहानी एक निष्कासित किये गए जासूस कबीर आंनद की कहानी है। आठ एपिसोड की यह कहानी राजनीतिक जासूसी थ्रिलर है। जिसमें इमरान कबीर आनंद की भूमिका निभा रहे है।

जो अपने देश और प्यार को बचाने के लिए पंचगनी में शेक्सपियर के प्रोफेसर के रूप में अपने नए जीवन से याद किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी रिपोर्ट्स का दावा, अपने बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास संग की सगाई

Source : News Nation Bureau

Emraan Hashmi
      
Advertisment