इमरान हाशमी (फाइल फोटो)
नेटफ्लिक्स इंडिया ने शुक्रवार को अपनी नई वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' का टीजर जारी किया है। इस वेब सीरीज का निर्माण शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस रेड रिलीज एंटरटेनमेंट कर रहा है। जिसके लीड रोल में इमरान हाशमी नजर आएंगे।
अपने पहले ओरिजनल शो सेक्रेड गेम्स की सफलता के बाद यह नेटफ्लिक्स का दूसरा भारतीय शो है।
30 सेकेंड के टीजर में हाशमी, बिलाल सिद्दीकी की नॉवेल पढ़ते नजर आ रहे है और कहते है 'भगवान ने एक चेहरा दिया हुआ है और दूसरा तुम खुद बनाते हो।'
God has given you one face and you make another. Emraan Hashmi is Kabir Anand in The Bard of Blood!@iamsrk@emraanhashmi@RedChilliesEntpic.twitter.com/gTPLsw3FOk
— Netflix India (@NetflixIndia) July 27, 2018
यह वेब सीरीज हिंदी उर्दू और अंग्रेजी में होगी। जिसकी कहानी एक निष्कासित किये गए जासूस कबीर आंनद की कहानी है। आठ एपिसोड की यह कहानी राजनीतिक जासूसी थ्रिलर है। जिसमें इमरान कबीर आनंद की भूमिका निभा रहे है।
जो अपने देश और प्यार को बचाने के लिए पंचगनी में शेक्सपियर के प्रोफेसर के रूप में अपने नए जीवन से याद किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी रिपोर्ट्स का दावा, अपने बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास संग की सगाई
Source : News Nation Bureau