#FirstLook: 'चीट इंडिया' में दिखेंगे इमरान हाशमी, पहला पोस्टर और लुक हुआ जारी

इमरान हाशमी स्टारर 'चीट इंडिया' फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। शौमिल सेन के निर्देशन में बनी इस मूवी के पोस्टर में इमरान का लुक भी दिखाया गया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#FirstLook: 'चीट इंडिया' में दिखेंगे इमरान हाशमी, पहला पोस्टर और लुक हुआ जारी

इमरान हाशमी (फोटो: ट्विटर)

इमरान हाशमी स्टारर 'चीट इंडिया' फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। शौमिल सेन के निर्देशन में बनी इस मूवी के पोस्टर में इमरान का लुक भी दिखाया गया है। इसकी टैगलाइन 'नकल में ही अकल है' फैंस को खूब भा रही है।

Advertisment

टी-सीरीज के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी भारत की शैक्षणिक व्यवस्था की कमियों को उजागर करती है। इसीलिए इसका पोस्टर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के मौके पर रिलीज किया गया है।

ये भी पढ़ें: आमिर-अमिताभ की जोड़ी नहीं दिखा सकी कमाल, धीमी हुई 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की रफ्तार

इमरान ने फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'शिक्षा व्यवस्था देश की रीढ़ है... टीम चीट इंडिया नेशनल एजुकेशन डे सेलिब्रेट कर रही है...।'

'चीट इंडिया' 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। इसी दिन कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों में क्लैश होगा।

अगर ऋतिक रोशन की मूवी 'सुपर 30' की रिलीज डेट पोस्टपोन नहीं होती तो तीनों फिल्मों का जबरदस्त क्लैश होता, लेकिन 'सुपर 30' बाद में रिलीज होगी।

Source : News Nation Bureau

cheat india Emraan Hashmi
      
Advertisment