Advertisment

इस फिल्म के लिए एली अवराम को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

एली अवराम (Elli AvrRam) कई बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक एलबम और शॉर्ट फिल्म्स में भी नजर आ चुकी हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
elliavrram

एली अवराम को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता ( Photo Credit : फोटो- @elliavrram Instagram)

Advertisment

फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम (Elli AvrRam) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एली अवराम (Elli AvrRam) सोशल मीडिया के जरिए भी लगातार फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अपनी तस्वीरें औ वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. एली अवराम (Elli AvrRam) कई बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक एलबम और शॉर्ट फिल्म्स में भी नजर आ चुकी हैं. एली अवराम (Elli AvrRam) को स्टॉकहोम सिटी फिल्म फेस्टिवल में शार्ट फिल्म 'विद यू' में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है. 23 मिनट की शार्ट फिल्म मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, यौन शोषण और बचपन के आघात के सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषय पर आधारित है. 

यह भी देखें: PICS: जाह्नवी कपूर के लेटेस्ट फोटोशूट की ये तस्वीरें हो रही हैं वायरल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Elli AvrRam (@elliavrram)

एली अवराम (Elli AvrRam) कहती हैं, 'मैं इसके लिए बहुत रोमांचित और आभारी हूं. हम सबने इस प्रोजेक्ट में पूरे दिल से काम किया था और अब इस फिल्म को एक प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में प्रतिक्रिया मिलने से मुझे बहुत खुशी हुई है. मैं हम सभी के लिए बहुत खुश हूं, मेरे निर्देशक पेपे सेगुरा के लिए आभारी हूं और विशेष तौर से इस तथ्य के लिए कि इस तरह की कहानी को देखा और सराहा जा रहा है.'

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में लोगों की ऐसे मदद कर रही हैं माहिका शर्मा

फिल्म की शूटिंग की प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए, एली अवराम (Elli AvrRam) कहती है, 'मैंने फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से स्टॉकहोम के लिए उड़ान भरी, क्योंकि मैं ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी, जो महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में लोगों को जागरूक करती हो. जो भी इस फिल्म का हिस्सा हैं उन्हें महत्वपूर्ण लगता है कि अंधेरे में रोशनी होनी चाहिए क्योंकि हम सभी को ताकत खोजने और चीजों को बदलने में सक्षम होने की जरूरत है. मेरा, लिली के चरित्र में कदम रखना भावनात्मक रूप से कठिन था लेकिन मेरा मानना है कि मैं चुनौतियों से प्यार करती हूं क्योंकि यह एक अभिनेता के रूप में आपका विकास करती हैं.'

HIGHLIGHTS

  • एली अवराम ने स्टॉकहोम सिटी फिल्म फेस्ट में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता
  • एली अवराम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं
  • एली अवराम अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं
Ellie Avram
Advertisment
Advertisment
Advertisment