Har Funn Maula Song: गाने में दिखी आमिर और एली एवराम की जबरदस्त केमिस्ट्री, देखें Video

गाने में आमिर खान (Aamir Khan) के साथ एली एवराम (Elli Avram) की जोड़ी काफी जच रही है. सॉन्ग 'हरफन मौला' (Har Funn Maula) के वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री भी देखने लायक है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
aamir khan song

आमिर और एली एवराम का सॉन्ग हरफन मौला हुआ रिलीज( Photo Credit : फोटो- @ T-Series youtube video grab)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) का मच अवेटेड सॉन्ग 'हरफन मौला' (Har Funn Maula) आज रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. इस गाने में सुपर चिल्ड आउट लुक में आमिर खान काफी स्मार्ट लग रहे हैं. गाने में आमिर खान (Aamir Khan) के साथ एली एवराम (Elli Avram) की जोड़ी काफी जच रही है. सॉन्ग 'हरफन मौला' (Har Funn Maula) के वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री भी देखने लायक है. कुछ समय पहले रिलीज हुए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. सोशल मीडिया पर फैंस आमिर खान (Aamir Khan) के डांस की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को कोरोना वैक्सीन देने पर कंगना का आया रिएक्शन, Tweet पढ़कर आ जाएगी हंसी

आमिर खान (Aamir Khan) और एली एवराम (Elli Avram) के 'हरफन मौला' (Har Funn Maula) सॉन्ग को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस गाने से आमिर खान (Aamir Khan) के करीबी दोस्त अमीन हाजी निर्देशन ने निर्देशन में डेब्यू किया है. इससे पहले भी आमिर ने ना केवल पाथ ब्रेकिंग और दिलचस्प सिनेमा दिया है, बल्कि अपने हर डांस नंबर के साथ एक विशेष स्थान भी बना लिया है. वीडियो में आमिर खान (Aamir Khan) और एली एवराम (Elli Avram) के डांस स्टेप्स भी काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं.

'हरफन मौला' (Har Funn Maula) सॉन्ग को विशाल ददलानी और जारा खान ने गाया और इसके लीरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं, साथ ही गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने बनाया है. आमिर खान (Aamir Khan) ने इस गाने की शूटिंग के लिए जयपुर जाने के लिए अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के शेड्यूल से एक छोटा सा ब्रेक लिया था. आमिर खान (Aamir Khan) ने अमीन हाजी की मदद करने के लिए ऐसा किया जो उनके एक बहुत करीबी दोस्त है और अमीन इस गाने के साथ निर्देशन की दुनिया में अपना डेब्यू कर रहे हैं. आमिर की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल की मच अवेटेड फिल्म है और आमिर अब अपना सारा ध्यान इस पर लगा रहे हैं, ताकि इसे दर्शकों के लिए समय पर तैयार किया जा सके. 

HIGHLIGHTS

  • आमिर खान का 'हरफन मौला' सॉन्ग आज हुआ रिलीज
  • गाने में आमिर और एली की केमिस्ट्री काफी जम रही है
  • वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं
Aamir Khan elli avram har funn maula song Aamir Khan song
      
Advertisment