logo-image

एकता कपूर ने फिल्म 'मेंटल है क्या' के विवाद पर किया ये Tweet

एकता ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस विवाद को खत्म करने की कोशिश करते हुए लिखा

Updated on: 21 Jun 2019, 12:24 PM

highlights

  • फिल्म 'मेंटल है क्या' के विवाद पर एकता कपूर का ट्वीट
  • कहा इसमें मानसिक रूप से बीमार लोगों के पूरी संवेदनशीलता दिखाई गई है
  • यह फिल्म मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोगों को किसी प्रकार आहत नहीं करती है

नई दिल्ली:

फिल्म 'मेंटल है क्या' की निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) का मानना है कि उनकी आगामी फिल्म किसी की भावनाओं को आहत करती नहीं दिख रही है क्योंकि इसमें मानसिक रूप से बीमार लोगों के पूरी संवेदनशीलता दिखाई गई है. कुछ मनोचिकित्सकों ने इस फिल्म के टाइटल पर आपत्ति व्यक्ति किया है और कहा है कि कंगना रानौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अभिनीत इस फिल्म में मानसिक रूप से बीमार लोगों का अपमान हुआ है.

यह भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना ने फिल्म 'Article 15' पर कहा- 'नहीं है ब्राह्मण विरोधी'

एकता ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस विवाद को खत्म करने की कोशिश करते हुए लिखा, 'यह फिल्म मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोगों को किसी प्रकार आहत नहीं करती है और इस फिल्म का शीर्षक किसी के भावनाओं का अपमान नहीं करता दिख रहा है.' निर्देशक प्रकाश के. की फिल्म 'मेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है.