एकता कपूर ने दूसरी 'नागिन' का किया खुलासा, लीड एक्ट्रेस के नाम से उठा पर्दा

टीवी के सबसे मशहूर शो 'नागिन' का तीसरा सीजन जल्द छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। शो में दूसरी नागिन के रूप का खुलासा हो चुका है।

टीवी के सबसे मशहूर शो 'नागिन' का तीसरा सीजन जल्द छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। शो में दूसरी नागिन के रूप का खुलासा हो चुका है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
एकता कपूर ने दूसरी 'नागिन' का किया खुलासा, लीड एक्ट्रेस के नाम से उठा पर्दा

नागिन 3

टीवी के सबसे मशहूर शो 'नागिन' का तीसरा सीजन जल्द छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। शो में दूसरी 'नागिन' के रूप का खुलासा हो चुका है।

Advertisment

एकता कपूर ने शो में दूसरी 'नागिन' अनीता हसनंदानी का लुक इंस्टाग्रम पर साझा किया। अनीता हसनंदानी के लम्बे बाल और ट्रेडिशनल ऑउटफिट से आप नज़रें नहीं हटा पाएंगे।

अपने पुराने रोल्स से अनीता बिलकुल हटकर अंदाज़ में नज़र आ रही हैं।

 एकता ने उनके नए लुक को शेयर करते हुए ल‍िखा क‍ि 'नाग‍िन 3' अनीता हसनंदानी का स्‍वागत करता है।

शो के फैंस ने कमेंट बॉक्स को गुलज़ार कर दिया है और अनीता के लुक को खूब पसंद कर रहे है। अनीता फ‍िलहाल 'ये है मोहब्‍बतें' में नज़र आ रही हैं।

इससे पहले एकता शो की दूसरी 'नागिन' करिश्मा तन्ना के लुक का खुलासा किया था।

और पढ़ें: ईशा गुप्ता ने तरबूज़ खाते हुए कैप्शन में लिखी ये बात, यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली

'नागिन 3' में तीन नागिनें होंगी। एक और 'नागिन' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री के नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

बता दें कि एकता कपूर का यह शो साल 2015 से टीवी के जरिए लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। सीरियल के पहले और दूसरे सीजन में 'नागिन' का किरदार मौनी राय ने निभाया था।

और पढ़ें: 'बिग बॉस' के इस एक्स कंटेस्टेंट ने की ऑटो चालक की धुनाई, FIR दर्ज

Source : News Nation Bureau

Anita Hassanandini Naagin 3
Advertisment