विदेशी यूट्यूबर पर भड़कीं एकता कपूर, 'कसम से' का मज़ाक उड़ाने पर लगाई क्लास

दुनिया के सबसे बड़े यू-ट्यूबर्स में से एक PewDiePie ने मशहूर सीरियल का मज़ाक उड़ाया जिसके बाद एकता कपूर ने विदेशी यूट्यूबर को जमकर लताड़ा।

दुनिया के सबसे बड़े यू-ट्यूबर्स में से एक PewDiePie ने मशहूर सीरियल का मज़ाक उड़ाया जिसके बाद एकता कपूर ने विदेशी यूट्यूबर को जमकर लताड़ा।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
विदेशी यूट्यूबर पर भड़कीं एकता कपूर, 'कसम से' का मज़ाक उड़ाने पर लगाई क्लास

एकता कपूर

दुनिया के सबसे बड़े  यू-ट्यूबर्स में से एक PewDiePie ने मशहूर सीरियल का मज़ाक उड़ाया जिसके बाद एकता कपूर ने उन्हें जमकर लताड़ा।

Advertisment

PewDiePie ने 'एंटरटेनमेंट क्वीन' एकता कपूर के सीरियल कसम से का एक वीडियो स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसकी क्वालिटी खराब थी।

तंज भरे लहजे में स्वीडिश यूट्यूबर ने लिखा, 'गुड क्वालिटी'

एकता को यू ट्यूबर का अंदाज़ पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्वीट्स की झड़ी लगा दी 

एकता ने ट्वीट कर लिखा, 'भाई तू कौन है? फिरंगी जूनियर आर्टिस्ट की तरह लग रहे हो जो हम कोलाबा से उस वक्‍त हायर करते हैं जब पैरिस का सीन क्रिएट करना होता है। कसम से ही वे अपना हमशक्ल ढूंढेगा'

एकता के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और इसके साथ नस्लभेद का आरोप लगाया। हालांकि, इसके बाद एकता ने ट्व‍िटर पर बताया कि इस यूट्यूबर की भावनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है।

और पढ़ें: कान 2018: जब सिक्योरिटी गार्ड्स ने की सोनम कपूर की कार की चेकिंग, फिर ये हुआ...

एकता ने एक और ट्वीट कर लिखा, अगर किसी को लगता है कि मैं माफ़ी मांगूंगी तो ऐसा नहीं है। अगर किसी को लगता है कि मेरा नस्लवादी ट्वीट है तो इनका अकाउंट देखना चाहिए कि वो कैसे भारतीय फिल्में और सीरियल्स का मज़ाक उड़ाते है।'

उन्होंने आगे लिखा, 'इन यूट्यूबर्स ने रजनीकांत के रोबोट तक का मज़ाक उड़ाया है।'

स्वीडिश यूट्यूबर की वीडियो का टाइटल 'यू इंडिया यू लूज' है वह पूरी तरह से इंडियन फिल्म इंडस्‍ट्री और यहां के स्‍टार्स को लेकर अपमानजनक बातें कहता है

देखें वीडियो-

और पढ़ें: Cannes Film Festival 2018: सोनम कपूर ने रेड कार्पेट पर देसी लुक में दी अपीयरेंस

Source : News Nation Bureau

Ekta Kapoor pewdie pie
      
Advertisment