एकता को यू ट्यूबर का अंदाज़ पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्वीट्स की झड़ी लगा दी।
एकता ने ट्वीट कर लिखा, 'भाई तू कौन है? फिरंगी जूनियर आर्टिस्ट की तरह लग रहे हो जो हम कोलाबा से उस वक्त हायर करते हैं जब पैरिस का सीन क्रिएट करना होता है। कसम से ही वे अपना हमशक्ल ढूंढेगा'
Bhai tu kaun hai! Luks like d firang junior artists we hire from colaba when we Create Paris in arey:) he will find his dopplegangers in kasam se only;) https://t.co/miESFOiFrO
एकता के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और इसके साथ नस्लभेद का आरोप लगाया। हालांकि, इसके बाद एकता ने ट्विटर पर बताया कि इस यूट्यूबर की भावनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है।
एकता ने एक और ट्वीट कर लिखा, अगर किसी को लगता है कि मैं माफ़ी मांगूंगी तो ऐसा नहीं है। अगर किसी को लगता है कि मेरा नस्लवादी ट्वीट है तो इनका अकाउंट देखना चाहिए कि वो कैसे भारतीय फिल्में और सीरियल्स का मज़ाक उड़ाते है।'
Just opened my Twitter n realised I finally arrived :) this hate welcome has put me in August company :)/):)! Just one thing if anyone is waiting for me to apologise to peudy something it’s NOT happening :)
उन्होंने आगे लिखा, 'इन यूट्यूबर्स ने रजनीकांत के रोबोट तक का मज़ाक उड़ाया है।'
Just one thing anyone who suggests racial slur to my tweet( yes I read some tweets) shud open this youtubers( yes now I know who he is) video n see how he has trashed everything from Indian soaps to Indian superstars ( rajnikants robot) n jibbed back with d same ignorance n