New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/09/disha2-19.jpg)
दिशा पाटनी( Photo Credit : फोटो- @dishapatani Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एकता की इस फिल्म में दिशा पाटनी (Disha Patani) एक स्मॉल टाउन पंजाबी लड़की के किरदार में नजर आएंगी
दिशा पाटनी( Photo Credit : फोटो- @dishapatani Instagram)
निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपनी अगली फिल्म के लिए दिशा पाटनी (Disha Patani) को साइन कर लिया है जिसमें दिशा लीड रोल में नजर आएंगी. उनका कहना है कि आज की पीढ़ी के साथ दिशा का एक खास जुड़ाव है और इस किरदार के लिए वह दिशा के अलावा किसी और के बारे में नहीं सोच सकती हैं.
एकता ने कहा, 'नई पीढ़ी के साथ दिशा का एक मजबूत जुड़ाव है और मैं किसी और के बारे में ऐसा नहीं सोच सकती जो मासूमियत के साथ वाइल्डनेस और पागलपन, लेकिन समझदारी को बखूबी से निभा सके. दिशा का अंदाज इसे बखूबी अंजाम दे सकता है.'
यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, कहा- इस लिंक को न करें क्लिक
View this post on InstagramWhen the actor/directr clicks u! Clicked by the super talented @konkona
A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on
एकता की इस फिल्म में दिशा पाटनी (Disha Patani) एक स्मॉल टाउन पंजाबी लड़की के किरदार में नजर आएंगी. इस प्रोजेक्ट के साथ दिशा और एकता पहली बार साथ काम करने जा रही हैं. यह फिल्म राज शांडिल्य द्वारा लिखी जाएगी और आशिमा छिब्बर इसका निर्देशन करेंगी. अभी तक इस फिल्म का कोई टाइटल या शीर्षक निश्चित नहीं हुआ है. फिल्म से संबंधित और अधिक जानकारी का खुलासा अभी नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: बेटी पलक की तस्वीर देखकर खुद को रोक नहीं पाईं श्वेता तिवारी, किया ये कमेंट
यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ने शेयर की तस्वीर, कहा- जल्द शुरू होगी #SainaNehwalBiopic की शूटिंग
एकता अपनी फिल्मों को महिला-केंद्रित का लेबल देना पसंद नहीं करती हैं. उन्होंने कहा, 'अगर हम एक रेग्युलर फिल्म को 'पुरुष केंद्रित' नहीं कहते हैं तो जब किसी फिल्म में कोई महिला मुख्य किरदार में हैं तो उन्हें हम एक ही श्रेणी में क्यों रखते हैं? बल्कि मैं तो यह कहूंगी कि मेरी अगली फिल्म एक कॉमेडी है जिसमें दिशा लीड रोल में है.'
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो