एकता कपूर की वजह से पहलाज निहलानी को हटाया गया !

डेक्कन क्रॉनिकल की खबर की माने तो पहलाज निहलानी को उनके पद से एकता कपूर की वजह से हटाया गया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
एकता कपूर की वजह से पहलाज निहलानी को हटाया गया !

एकता कपूर (फाइल फोटो)

डेक्कन क्रॉनिकल की खबर की माने तो पहलाज निहलानी को उनके पद से एकता कपूर की वजह से हटाया गया। एक सूत्र ने डेक्कन क्रॉनिकल को बताया कि काफी लंबे संमय से एकता निहलानी के ऊंचे ओहदे के खिलाफ तैयारियां कर रही थी।

Advertisment

एकता कपूर की पुरानी दोस्त और कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी से एकता कपूर से लिप्सटिक अंडर माई बुर्का को लेकर बात की थी।

फिल्म की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन जब एकता ने लिया और फिल्म पर सीबीएफसी अक्ष्यक्ष ने कई हमले किए तो एकता ने स्मृति इरानी से अपनी नाराजगी जाहिर की।

खबरों की माने तो एकता की शिकायत पर स्मृति ईरानी ने अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए निहलानी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। आपको बता दे एकता कपूर की सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में दोनों ने कई सालो तक साथ काम किया है।

और पढ़ें: जन्माष्टमी के मौके पर 'गोविंदा आला रे' से लेकर 'चांदी की डाल पर' तक बॉलीवुड के ये टॉप गाने

Source : News Nation Bureau

smriti irani pahlaj nihlani Ekta Kapoor
      
Advertisment