टीवी क्वीन एकता कपूर बनीं मां, घर आया नन्हा मेहमान

एकता को टीवी क्वीन भी कहा जाता है. उन्होंने अब तक कई फेमस टीवी शोज का निर्माण किया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
टीवी क्वीन एकता कपूर बनीं मां, घर आया नन्हा मेहमान

फिल्ममेकर और टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर मां बन गई हैं. एकता के घर एक बेबी बॉय आया है. खबरों की मानें तो एकता ने सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. खबरों की मानें तो एकता के बेटे का जन्म 27 जनवरी को हुआ है. फिलहाल अभिनेता जीतेंद्र अब नाना बन गए हैं. बताया जा रहा है कि एकता का बेटा पूरी तरह ठीक है और जल्द ही अपने घर आने वाला है. इस खुशखबरी के बाद पूरा बॉलीवुड उन्हें बधाई दे रहा है.

Advertisment

बता दें कि एकता से पहले उनके भाई अभिनेता तुषार कपूर भी सरोगेसी के जरिए पिता बने थे. 2016 में तुषार के बेटे लक्ष्य का जन्म सरोगेसी से हुआ था.

View this post on Instagram

Some ppl we call ‘ home’

A post shared by Ek❤️ (@ektaravikapoor) on

एकता के मां बनने के बाद हंसल मेहता ने अपने ट्विटर एकाउंट पर बधाई संदेश देते हुए लिखा- 'एकता कपूर आपको ढेर सारी बधाईयां.' वहीं फिल्म डायरेक्टर संजय गुप्ता ने एकता कपूर को लिखा- 'आज सुबह की सबसे शानदार न्यूज. बहुत-बहुत बधाई एकता. भगवान आपके बच्चे को सेहत और खुशियां बख्खे. ढेर सारी मस्ती.'

View this post on Instagram

The love of my life!!! ❤️❤️❤️❤️❤️❤️💖💖💖💖💖💖💖💖

A post shared by Ek❤️ (@ektaravikapoor) on

बता दें कि एकता को टीवी क्वीन भी कहा जाता है. उन्होंने अब तक कई फेमस टीवी शोज का निर्माण किया है. इसके अलावा इन दिनों एकता वेब सीरीज बना रही हैं.

Surrogacy Baby Boy Ekta Kapoor Mother
      
Advertisment