/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/31/ekta-84.jpg)
फिल्ममेकर और टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर मां बन गई हैं. एकता के घर एक बेबी बॉय आया है. खबरों की मानें तो एकता ने सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. खबरों की मानें तो एकता के बेटे का जन्म 27 जनवरी को हुआ है. फिलहाल अभिनेता जीतेंद्र अब नाना बन गए हैं. बताया जा रहा है कि एकता का बेटा पूरी तरह ठीक है और जल्द ही अपने घर आने वाला है. इस खुशखबरी के बाद पूरा बॉलीवुड उन्हें बधाई दे रहा है.
बता दें कि एकता से पहले उनके भाई अभिनेता तुषार कपूर भी सरोगेसी के जरिए पिता बने थे. 2016 में तुषार के बेटे लक्ष्य का जन्म सरोगेसी से हुआ था.
एकता के मां बनने के बाद हंसल मेहता ने अपने ट्विटर एकाउंट पर बधाई संदेश देते हुए लिखा- 'एकता कपूर आपको ढेर सारी बधाईयां.' वहीं फिल्म डायरेक्टर संजय गुप्ता ने एकता कपूर को लिखा- 'आज सुबह की सबसे शानदार न्यूज. बहुत-बहुत बधाई एकता. भगवान आपके बच्चे को सेहत और खुशियां बख्खे. ढेर सारी मस्ती.'
View this post on InstagramThe love of my life!!! ❤️❤️❤️❤️❤️❤️💖💖💖💖💖💖💖💖
A post shared by Ek❤️ (@ektaravikapoor) on
बता दें कि एकता को टीवी क्वीन भी कहा जाता है. उन्होंने अब तक कई फेमस टीवी शोज का निर्माण किया है. इसके अलावा इन दिनों एकता वेब सीरीज बना रही हैं.