Viral video of Disha Patani with Krishna Shroff and Ayesha Shroff( Photo Credit : Social Media)
'बागी' फेम दिशा पाटनी अक्सर अपने बोल्ड लुक्स के चलते सुर्खियों में जगह बनाए रहती हैं. उनकी बोल्ड अदाओं का हर कोई दीवाना है. लेकिन बीते दिनों एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई थी. दरअसल, टाइगर श्रॉफ के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है. हालांकि, हाल ही में जो वीडियो सामने आए हैं. उन्हें देखने के बाद लग रहा है कि भले टाइगर और दिशा के बीच अब कुछ नहीं. लेकिन उनकी मां आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ दिशा की अच्छी बॉन्डिंग है, जो कभी नहीं टूटने वाली.
एक्ट्रेस ने ये लेटेस्ट दो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज से स्टोरी पर शेयर किया है. जिसमें वहां रखे डेजर्ट में दिशा की तस्वीर दिख रही है. जबकि दूसरी प्लेट में कृष्णा की फोटो नजर आ रही है. फिर वीडियो में आगे टाइगर की मां आयशा दिखाई पड़ती हैं. वहीं, दूसरी वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले वो दोनों पोज करते हैं. जिसके बाद फ्लाइंग किस और पाउट करते नजर आते हैं. उनकी इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं.
अब बात करें दिशा और टाइगर श्रॉफ की, तो दोनों को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आयी हैं. जिसके मुताबिक, दोनों कलाकारों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. लेकिन अब वे एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. टाइगर ने तो सबके सामने इस बात का कबूला कि दिशा अब उनकी दोस्त हैं और वो सिंगल हैं.
दोनों स्टार्स फिलहाल अपनी प्रोफेशनल लाइफ में व्यस्त हैं. जहां एक तरफ दिशा के पास आने वाले दिनों में 3 फिल्में हैं. जिनमें 'के टीना', 'सुर्या 42', 'योद्धा' का नाम शामिल है. वहीं, टाइगर भी 'बड़े मियां छोटो मियां', 'वॉर 2', 'गणपथ : पार्ट 1', 'हीरोपंती 2' में दिखने वाले हैं.
HIGHLIGHTS
- दिशा पाटनी ने इंस्टा पर शेयर की स्टोरी
- टाइगर की मां और बहन के साथ आयीं नजर
- लोगों ने पूछ डाले ऐसे सवाल
Source : News Nation Bureau