/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/08/ek-ladki-51.jpg)
सोनम कपूर, राजकुमार राव और अनिल कपूर की जोड़ी से सजी फिल्म Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. ये पहली बार है जब अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए हैं.
अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने अपने पहले दिन 3.30 करोड़, दूसरे दिन 4.65 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार के दिन अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 5.58 करोड़ की कमाई की. चौथे दिन 1.90 करोड़, पांचवे दिन 1.71 करोड़, छठे दिन 1.37 करोड़, सांतवें दिन 1.17 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा किए. फिल्म ने अब तक कुल 19.68 करोड़ की कमाई कर ली है.
#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga finds limited patronage... Select urban centres contributed to the revenue... Is dull beyond metros... Fri 3.30 cr, Sat 4.65 cr, Sun 5.58 cr, Mon 1.90 cr, Tue 1.71 cr, Wed 1.37 cr, Thu 1.17 cr. Total: ₹ 19.68 cr. India biz. #ELKDTAL
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2019
1500 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा ने डिजिटली और सेटेलाइट के जरिए 24 से 25 करोड़ रुपए की कमाई पहले ही कर ली है. साल 1994 में रिलीज हुई अनिल कपूर और मनीषा कोइराला की आईकॉनिक फिल्म '1942 अ लव स्टोरी' के टाइटल सॉन्ग 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' पर इस फिल्म का नाम रखा गया है. फिलहाल इसका रिमेक गाना भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.