/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/24/sonamkapoor-88.jpg)
पिता अनिल कपूर के साथ सोनम (फाइल फोटो)
दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर सोमवार को 62 साल के हो गए. उनकी बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर ने उनके लिए सोशल मीडिया पर दिल को छू देने वाले शब्द लिखे हैं.
सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, 'पापा जन्मदिन की शुभकामनाएं.. यह साल हम दोनों के लिए यादगार रहा. पिछले 10 सालों में पहली बार ऐसा हुआ कि मैंने आपके साथ स्क्रीन साझा की और आपकी सहकलाकार रही. इसी साल आपने मेरी शादी भी देखी. यह सब अपने आप में कितना खुबसूरत था.'
ये भी पढ़ें: Year ender 2018: बॉक्स ऑफिस पर नहीं बिके शाहरुख-सलमान, ये हैं 2018 की 18 सुपरफ्लॉप फिल्में
सोनम ने अपनी और अनिल कपूर की आगामी फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा है, 'मैं आपकी शुक्रगुजार हूं कि आपने मुझे प्यार करना सिखाया, मुझे तहजीब सिखाई, जो कि मेरे संस्कारों में शामिल है. और साल दर साल मुझे अहसास होता गया कि यह मेरे लिए एक उपहार है. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.'
'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के अलावा अनिल कपूर 'तख्त' और 'टोटल' धमाल में भी दिखाई देंगे.
Source : IANS