/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/03/ek-ladki-ko-yay-2-730x455-31.jpg)
Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga Box Office Collection Day 2: सोनम कपूर, अनिल कपूर, जूही चावला और राजकुमार राव की जोड़ी से सजी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा 1 फरवरी को रिलीज हो गई है. ये पहली बार है जब सोनम अपने पिता अनिल कपूर के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आईं हैं. क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों ने भी सोनम की दमदार एक्टिंग की तारिफें की है.
अगर कमाई के बारे में बात करें तो 1500 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा ने अपने पहले दिन 3.30 करोड़ की कमाई की है. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 4.65 करोड़ की कमाई की. अब तक फिल्म ने कुल 7.95 करोड़ की कमाई की. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म रविवार को अपनी कमाई में और भी ज्यादा का इजाफा करेगी.
#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga shows an upward trend [at metros specifically], but Day 2 growth should’ve been more since Day 1 was low... Growth on Day 2 [vis-à-vis Day 1]: 40.91%... Day 3 + weekdays crucial... Fri 3.30 cr, Sat 4.65 cr. Total: ₹ 7.95 cr. India biz. #ELKDTAL
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2019
फिल्म ने डिजिटली और सेटेलाइट के जरिए 24 से 25 करोड़ रुपए की कमाई पहले से ही कर ली है.साल 1994 में रिलीज हुई अनिल कपूर और मनीषा कोइराला की आईकॉनिक फिल्म '1942 अ लव स्टोरी' के टाइटल सॉन्ग 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' पर इस फिल्म का नाम रखा गया है. फिलहाल इसका रिमेक गाना भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.