/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/02/ek-ladki-ko-yay-2-730x455-73.jpg)
Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga Box Office Collection Day 1: एक बार फिर सोनम कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए चर्चा में हैं. उनकी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में हैं. ये पहली बार है जब अनिल कपूर और सोनम कपूर की जोड़ी यानी बाप-बेटी की जोड़ी किसी फिल्म में एकसाथ नजर आई है.
क्रिटिक्स के अलावा इसे दर्शकों ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. अगर कमाई के बारे में बात करें तो 1500 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा ने अपने पहले दिन 3.30 करोड़ की कमाई की है. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वींकेड पर अपनी कमाई में इजाफा करेगी.
#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga had a lacklustre start, but picked up at select urban centres towards evening... Growth on Day 2 and Day 3 essential for a respectable weekend total... Fri ₹ 3.30 cr [1500 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 2, 2019
फिल्म ने डिजिटली और सेटेलाइट के जरिए 24 से 25 करोड़ रुपए की कमाई पहले से ही कर ली है.साल 1994 में रिलीज हुई अनिल कपूर और मनीषा कोइराला की आईकॉनिक फिल्म '1942 अ लव स्टोरी' के टाइटल सॉन्ग 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' पर इस फिल्म का नाम रखा गया है. फिलहाल इसका रिमेक गाना भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.