Advertisment

प्रकाश झा के इस बयान पर मच सकता है हंगामा, कहा- चुनाव के दौरान शिक्षा पर..

प्रकाश झा की फिल्म परीक्षा रिलीज होने वाली है जिसमें आदिल हुसैन लीड रोल में नजर आएंगे

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
प्रकाश झा के इस बयान पर मच सकता है हंगामा, कहा- चुनाव के दौरान शिक्षा पर..

प्रकाश झा (जयगंगा जल)

Advertisment

फिल्म निर्माता प्रकाश झा की अगली फिल्म का शीर्षक 'परीक्षा' है. इसके बारे में बात करते हुए वह कहते हैं कि दुर्भाग्यवश भारत में चुनाव के दौरान शिक्षा पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जाता है. 'परीक्षा' की कहानी एक रिक्शा चालक के इर्द-गिर्द घूमती है. वह हर रोज अमीर परिवारों के बच्चों को घर से एक प्राइवेट स्कूल तक ले जाने का काम करता है.

वह यह सपना देखता है कि काश वह भी अपने बच्चों का दाखिला किसी ऐसे स्कूल में करवा पाता. अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए वह एक खतरनाक रास्ते को चुनता है. फिल्म में अदिल हुसैन, प्रियंका बोस, संजय सूरी और शुभम झा नजर आएंगे. इसकी कहानी शहर-गांव के बीच के अंतर को दर्शाएगा.

प्रकाश झा कहते है, "शहर और गांव के बीच के अंतर से भी ज्यादा यह इस बात को बयां करेगा कि जिनके पास कोई सुविधा नहीं है उनके पास शिक्षा का महत्व किस हद तक है. वे अच्छी शिक्षा की कीमत को समझते हैं जो उन्हें अवसर प्रदान करने के काम आता है और गरीबी की इस जिंदगी से उन्हें छुटकारा दिलाता है."

वह कहते हैं, "सपनों और महात्वाकांक्षाओं की कहानी है 'परीक्षा'. किस तरह से एक पिता अपने बच्चों की खातिर जोखिम से भरे एक रास्ते का चुनाव करता है, एक ऐसा रास्ता जो सबकुछ खत्म कर सकती है."

Source : IANS

Pareeksha Adil Hussain Prakash Jha Polls education Sanjay Suri and Shubham Jha Priyanka Bose
Advertisment
Advertisment
Advertisment