/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/02/dunki-teaser-reactions-31.jpg)
dunki teaser reactions ( Photo Credit : Social Media)
Dunki Teaser: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर SRK को खूब बधाइयां मिल रही हैं. बर्थडे को स्पेशल बनाने शाहरुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी (Dunki) का टीजर रिलीज किया है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की पहली झलक देख फैंस बेकाबू हो गए हैं. सोशल मीडिया पर भर-भरकर रिएक्शन आ रहे हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान की डंकी एक कॉमेडी-ड्रामा होने वाली है. थ्री-इडियट मेकर हिरानी कअपने डायरेक्शन में इसे एंटरटेनमेंट का पैकेज बनाकर पेश करेंगे.
डंकी का फर्स्ट लुक देख फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपने रिव्यू दे रहे हैं. साथ ही 'जवान' (Jawan) के बाद इसे एक और ब्लॉकबस्टर भी बता रहे हैं. डंकी के टीजर ने इंटरनेट पर तेजी से धूम मचा दी है. वीडियो में चार दोस्तों की दिल छू लेने वाली कहानी दिखाई गई है, लीड रोल में शाहरुख खान के साथ, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर हैं.
The Most Talented Frame Ever. #Dunki is going to be a Fun and Emotional Ride than ever. #RajkumarHirani will touch the nerve with his master storytelling.#HappyBirthdaySRK#DunkiDrop1#ShahRukhKhan#DunkiTeaserpic.twitter.com/aM15eBffDz
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) November 2, 2023
ट्विटर पर फैंस इस फिल्म को कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैकेज बता रहे हैं. डंकी के पहले लुक को नेटिज़न्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं. एक फैन ने ट्वीट किया, “डंकी बहुत गर्मजोशी भरा और मजेदार एहसास देता है. शाहरुख को फिर से हल्की-फुल्की फिल्म में देखना ताजगी भरा है. पूरे वाइब्स को पसंद किया जाएगा. लगता है हिरानी ने फाइनली कुछ अच्छा बनाया है.”
Dunki giving such a warm & fun feeling. It's refreshing to see SRK back in light hearted movie. Loved the vibes throughout. Seems like Hirani has cooked ❤️🔥 https://t.co/mccuXhYP8C
— sohom (@AwaaraHoon) November 2, 2023
एक अन्य फैन ने लिखा, “डंकी बहुत सारी ताज़ा वाइब्स दे रहा है!! क्रिसमस और नया साल, हमारे सांता क्लॉज़ शाहरुख खान अपने गिफ्ट के साथ आ रहे हैं.''
एक SRK फैन ने लिखा, “हाल ही में बड़े पैमाने पर मसाला एक्शन फिल्में ज्यादा हो गई हैं तो मुझे खुशी है कि अब हमें #Dunki मिल रही है, क्योंकि यह हिरानी की लाफ्टर ड्रामा और SRK की मैग्नेट स्क्रीन के साथ ताजी हवा का झोंका होगी.”
there has been so much overdose of mass masala action films lately, I'm glad we are getting #Dunki now, as it will be a breath of fresh air with Hirani's emotions, laughter and drama and SRK's magnetic screen presence. #DunkiTeaserhttps://t.co/qXmlq3UzC2
— ح (@hmmbly) November 2, 2023
एक नेटिज़न ने कहा, "पहले 30 सेकंड... ही आपकी खोपड़ी घुमा देते हैं, शाहरुख खान का नया लुक और सोनू निगम वापस आ गए हैं और कैसे.. यह गाना एक बदलाव लाएगा... #डनकीटीज़र
First 30 seconds 👌 ... Picturesque locales .. that Skull depicting the harrowing tales of illegal infiltrations, such detailing ... Sonu Nigam is back and how.. this song will make a difference... #DunkiTeaserpic.twitter.com/NHnt3yLXPl
— We, the People (@_Pathaan_) November 2, 2023
यूजर्स ने टीजर देखकर ही डंकी को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है. हर कोई शाहरुख खान के स्टारडम में डूबा हुआ है.
Dunki Has blockbuster written all over it. It is going to be a roller coaster ride.
#DunkiDrop1pic.twitter.com/kzvcguAKRR— Syed Irfan Ahmad (@Iam_SyedIrfan) November 2, 2023
डंकी राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित है. इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, राजकुमार हिरानी फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली. क्रिसमस सीजन में ये बेस्ट गिफ्ट साबित होगी.
Source : News Nation Bureau