Shah Rukh Khan Dialogues: राहुल, नाम तो सुना होगा.. क्या आपको याद हैं शाहरुख खान के फेमस डायलॉग, देखें यहां

बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सबकी जुबान पर शाहरुख खान के फेमस डायलॉग रटे रहते हैं. बर्थडे पर हम आपको किंग खान के आइकॉनिक डायलॉग्स बता रहे हैं. 

बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सबकी जुबान पर शाहरुख खान के फेमस डायलॉग रटे रहते हैं. बर्थडे पर हम आपको किंग खान के आइकॉनिक डायलॉग्स बता रहे हैं. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Shah Rukh Khan Dialogues

Shah Rukh Khan Dialogues( Photo Credit : social media)

Shah Rukh Khan Dialogues: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का जन्मदिन पूरी दुनिया में उनके करोड़ों फैंस मना रहे हैं. आज किंग खान पूरे 58 साल के हो गए हैं लेकिन उम्र उनके लिए सिर्फ नंबर जैसी है. शाहरुख को बॉलीवुड का बादशाह, रोमांस का शंहशाह कहा जाता है. एक्टिंग, परफॉर्मेंस, डांस, लुक्स से लेकर दमदार डायलॉग डिलीवरी में शाहरुख खान का कोई मुकाबला नहीं है. वो अपने आप को बॉलीवुड का आखिरी सुपरस्टार बताते हैं. बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सबकी जुबान पर शाहरुख खान के फेमस डायलॉग रटे रहते हैं. बर्थडे पर हम आपको किंग खान के आइकॉनिक डायलॉग्स बता रहे हैं. 

Advertisment

फिल्म 'दिल तो पागल है' से शाहरुख खान का ये डायलॉग काफी फेमस हैं- 'राहुल, नाम तो सुना होगा..."

DDLJ यानी 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' में काजोल के साथ शाहरुख का फ्लर्टी अंदाज आज भी आइकॉनिक है. साथ ही ये डायलॉग..."बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं, सेनोरीटा.."

फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के दमदार डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर.." ने धूम मचा दी थी.

SRK की फिल्म बाजीगर से उनका ये डायलॉग काफी फेमस है.. 'कभी कभी कुछ जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं.'

बात अगर रोमांटिक डायलॉग की हो तो शाहरुख के आगे सब ढेर हैं. उनके फेमस रोमांटिक डायलॉग में...ये सबसे आइकॉनिक है....तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां, तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियां, तेरी जुल्फों की लहराती अंगड़ाइयां, नहीं भूलूंगा मैं, जब तक है जान, जब तक है जान. फिल्मः जब तक है जान.."

शाहरुख खान ने का एक और रोमांटिक डायलॉग जो सीधा दिल में उतरता है..ये है... "नैना मेरे नैना सिर्फ तुम्हें ठूंढ़ते हैं..मैं आंखें बंद करता हूं तो तुम्हें देखता हूं... आंखें खोलता हूं तो तुम्हें देखना चाहता हूं... तुम पास नहीं होती हो तो तुम्हें चारों तरफ महसूस करता हूं... हर दोस्त, हर घड़ी, हर वक़्त."

देवदास बनकर भी SRK छा गए थे. उनका ये डायलॉग...कौन कमबख्त बर्दाश्त करने को पीता है, हम तो पीते हैं कि यहां पर बैठ सके तुम्हें देख सके तुम्हें बर्दाश्त कर सकें...काफी फेमस रहा है. 

फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख ने जब कहा- कहते हैं किसी चीज को शिद्दत से चाहो, तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है...तो आज भी लोग इस बात पर यकीन करते हैं. 

चक दे इंडिया में शाहरुख का मोटिवेशन डायलॉग... '70 मिनट...70 मिनट हैं तुम्हारे पास, शायद तुम्हारी जिंदगी के सबसे खास 70 मिनट, आज तुम अच्छा खेलो या बुरा ये 70 मिनट तुम्हें जिंदगी भर याद रहेंगे.'

फिल्म वीर जारा में शाहरुख जब अपनी जारा के लिए जान देने की बात करते हैं और कहते हैं-  अगर कहीं कभी भी कोई दोस्त की जरूरत पड़े तो बस इतना याद रखना कि सरहद पार एक ऐसा शख्स है जो आपके लिए अपनी जान भी दे देगा. क्या आप ये डायलॉग कभी भूल पाएंगे.

Source : News Nation Bureau

Shah Rukh Khan Dialogues Dunki teaser Dunki Drop 1 Shah Rukh Khan Shah Rukh Khan hit films किंग खान शाहरुख खान डायलॉग Shah Rukh Khan films शाहरुख खान Dunki शाहरुख खान बर्थडे Shah Rukh Khan birthday Dunki teaser out
Advertisment