Advertisment

Dunki Diaries: कैटरीना से शादी करके पछता रहे हैं विक्की कौशल, SRK को बनाना चाहते थे अपनी दुल्हनियां

Vicky Kaushal Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के हैंडसम हंक विक्की कौशल फिल्म 'डंकी' में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म को लेकर एक्टर ने दिलचस्प बातें साझा कीं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Vicky Kaushal Shah Rukh Khan

Vicky Kaushal Shah Rukh Khan( Photo Credit : social media)

Advertisment

Dunki Diaries: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी अगले दो दिन में रिलीज होने को तैयार हैं. फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान लीड रोल में हैं. वहीं विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी जैसे शानदार कलाकार भी इसका हिस्सा हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज से पहले स्टार्स ने डंकी डायरीज़ नाम से इंटरव्यू सेशन शुरू किए थे. इनमें फिल्म की टीम खासतौर पर शाहरुख खान, तापसी पन्नू और राजकुमार हिरानी और विक्की कौशल शूटिंग, गाने और कहानी पर बातचीत करते नजर आए. एक वीडियो में शाहरुख ने कहा कि फिल्म में विक्की कौशल को फैंस काफी पसंद करेंगे.उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शाहरुख खान ने कहा कि विक्की कौशल उन बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं जिनके साथ उन्होंने अपने करियर में काम किया है. ऐसा लगता है कि उनका रोल एक कैमियो जैसा है. इसी इंटरव्यू में विक्की कौशल भी SRK फैन की तरह किंग खान की तारीफ करते दिखे.  

सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि विक्की और उन्हें एक-दूसरे से बहुत प्यार हो गया है. उन्होंने कहा कि विक्की कौशल उनके प्यार में इस कदर पागल हो गए थे कि उन्हें कैटरीना कैफ से अपनी शादी का पछतावा था. सुपरस्टार ने ये बात बेहद मजेदार अंदाज में कही. ये वीडियो देख फैंस को शाहरुख खान और विजय सेतुपति के फैन मोमेंट की याद आ जाएगी. मुंबई में जवान की प्रेस मीट के दौरान शाहरुख और विजय ने मिलकर खूब मस्ती की थी. 

विक्की कौशल ने बताया है कि कैसे शाहरुख खान सेट पर हर एक्टर का ख्याल रखते हैं. एक सीन में शाहरुख नहीं थे क्योंकि वह किसी अन्य काम में बिजी थे तब विक्की कौशल ने ये शॉट खुद ही किया. फिर शाहरुख खान जिद कर रहे थे कि वह पूरा सीन दोबारा करना चाहते हैं. जब उन्हें पता चला कि शॉट सचमुच अच्छा हुआ है तो उन्होंने मामले को शांत किया.

शाहरुख खान और विक्की कौशल की वाइफ कैटरीना कैफ कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. कैटरीना और शाहरुख ने 'जब तक है जान' और 'जीरो' में काम किया है. कैटरीना कैफ ने शाहरुख की जवान और पठान जैसी फिल्मों को सपोर्फैंट किया था. फैंस को भी दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद है. आने वाले साल में शाहरुख खान की सुजॉय घोष के साथ एक फिल्म आने वाली है जिसमें सुहाना खान भी हैं.

Source : News Nation Bureau

Katrina Kaif Shah Rukh Khan कैटरीना कैफ तापसी पन्नू विक्की कौशल Vicky Kaushal Dunki Diaries शाहरुख खान डंकी डायरीज डंकी
Advertisment
Advertisment
Advertisment