Advertisment

जस्टिन व हैली बीबर की टिप्पणी से गौहर खान को आया गुस्सा, कपल को कहा डंब

जस्टिन व हैली बीबर की टिप्पणी से गौहर खान को आया गुस्सा, कपल को कहा डंब

author-image
IANS
New Update
Dumb Gauahar

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

एक्ट्रेस गौहर खान ने सेलिब्रिटी कपल जस्टिन बीबर और उनकी मॉडल पत्नी हैली को डंब कहा है और रमजान के बारे में ज्ञान हासिल करने के लिए कहा।

जस्टिन और हैली ने अपने बयान में रमजान के सवाल पर हंसते हुए कहा था कि यह आपके शरीर को पोषण से दूर करता है।

इस पर गौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए उनकी आलोचना की। गौहर ने जस्टिन और हैली के उस बयान वाले इंटरव्यू की वीडियो शेयर की।

वीडियो में जस्टिन कहते नजर आ रहे है कि, मुझे इसके बारे में सोचना होगा, मैंने ऐसा कभी नहीं किया है .. मुझे लगता है कि हमारे शरीर को ठीक से सोचने के लिए पोषण की जरूरत होती है।

हैली ने कहा कि खाना बंद करके उपवास करना कभी भी उनके लिए समझ में नहीं आया। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप टीवी बंद करना चाहते हैं, अपने फोन को फास्ट करना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि मैं उस पर अधिक विश्वास करती हूं लेकिन खाना बंद करना, यह समझ नहीं आता। इसलिए आप मूर्ख हैं।

गौहर ने इस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा: यह साबित करता है कि वे कितने मूर्ख हैं। बशर्ते उन्हें इसके पीछे के साइंस के बारे में पता हो, और इससे स्वास्थ्य लाभ होता है! कहीं से ज्ञान लें जस्टिन और हैली। एक राय होना ठीक है बीटीडब्ल्यू! लेकिन इतना समझदार बनो कि सही ढंग से बता सको।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment