आर्यन खान, मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट को एक दिन की NCB कस्टडी

MUMBAI CRUISE DRUG BUST : मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में शनिवार को एनसीबी के अफसरों ने छापा मारा था. क्रूज पर ड्रग पार्टी होने का एनसीबी को पता चला था.

MUMBAI CRUISE DRUG BUST : मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में शनिवार को एनसीबी के अफसरों ने छापा मारा था. क्रूज पर ड्रग पार्टी होने का एनसीबी को पता चला था.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Aryan

आर्यन खान( Photo Credit : ANI)

MUMBAI CRUISE DRUG BUST : मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में शनिवार को एनसीबी के अफसरों ने छापा मारा था. क्रूज पर ड्रग पार्टी होने का एनसीबी को पता चला था. इसके बाद अधिकारी भेष बदलकर पार्टी में शामिल हुए और उसका भंडाफोड़ कर दिया. इस पार्टी में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे. पूछताछ के बाद एनसीबी ने आर्यन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, रेड के दौरान एनसीबी ने 8 लोगों को हिरासत में लिया था, जिसमें 2 महिलाएं शामिल थीं.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Aryan Khan MUMBAI CRUISE DRUG BUST live updates MUMBAI CRUISE DRUG BUST UMBAI CRUISE rave party
      
Advertisment