logo-image

आर्यन खान, मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट को एक दिन की NCB कस्टडी

MUMBAI CRUISE DRUG BUST : मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में शनिवार को एनसीबी के अफसरों ने छापा मारा था. क्रूज पर ड्रग पार्टी होने का एनसीबी को पता चला था.

Updated on: 03 Oct 2021, 07:28 PM

नई दिल्ली:

MUMBAI CRUISE DRUG BUST : मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में शनिवार को एनसीबी के अफसरों ने छापा मारा था. क्रूज पर ड्रग पार्टी होने का एनसीबी को पता चला था. इसके बाद अधिकारी भेष बदलकर पार्टी में शामिल हुए और उसका भंडाफोड़ कर दिया. इस पार्टी में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे. पूछताछ के बाद एनसीबी ने आर्यन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, रेड के दौरान एनसीबी ने 8 लोगों को हिरासत में लिया था, जिसमें 2 महिलाएं शामिल थीं.

calenderIcon 19:54 (IST)
shareIcon

आर्यन खान, मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट को एक दिन की NCB कस्टडी में भेजा गया है.

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में कहा कि आर्यन खान अपनी तरफ से क्रूज पार्टी में नहीं गए थे. आर्यन खान के पास पार्टी का टिकट भी नहीं था. पार्टी में उन्हें बुलाया गया था. आर्यन खान के बैग में कुछ भी नहीं मिला है. उनके मोबाइल फोन में भी कोई चैट नहीं मिली है. सतीश ने कहा है कि आर्यन खान को एक दिन की पुलिस कस्टडी दी जाए, जिससे वह रेगुलर कोर्ट में जाकर बेल की याचिका दायर कर सकें और एनसीबी आर्यन की बेल की याचिका के खिलाफ एक्शन ना ले सके.

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि आर्यन खान को पार्टी में बुलाया गया था. 

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

एनसीबी ने कोर्ट में कहा है कि आरोपियों के मोबाइल में ड्रग्सपेडलर से चैट है.  हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है. सभी आरोपी एक-दूसरे के संपर्क में थे. NCB ने 3 आरोपियों की 5 अक्टूबर तक की कस्टडी मांगी है. 

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

एनसीबी ने कहा कि मोबाइल फोन से जो मिला है उसकी जांच करनी होगी...

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

एनसीबी ने किला कोर्ट में वाट्सएप चैट की जानकारी दी है. सुनवाई के दौरान मुनमुन धामेचा ने कोर्ट से वकील की मांग की है. मुनमुन धामेचा ने कोर्ट में कहा कि मेरे पास वकील नहीं है.  

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

ड्रग्स केस में एनसीबी ने तीनों आरोपियों की 2 दिन की रिमांड मांगी है. 

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

क्रूज शिप से बरामद सामान की जानकारी एनसीबी ने कोर्ट में दी है.  

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के अलावा मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट को भी कोर्ट में पेश किया गया है. एनसीबी ने 5 अक्टूबर तक के लिए तीनों आरोपियों की रिमांड मांगी है.

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

रिया चक्रवर्ती के वकील मानशिंदे आर्यन खान का केस लड़ रहे हैं. किला कोर्ट में सुनवाई जारी है. 

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

आर्यन खान को लेकर NCB अधिकारी मुंबई पुलिस की सुरक्षा के साथ मुंबई के किला कोर्ट पहुंच गए हैं.