/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/28/dream-girl-63.jpg)
फिल्म ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राज शांडिल्य (Raaj Shaandilyaa) के डायरेक्शन में बनी बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) की जोड़ी से सजी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) का बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म ने अब तक कुल 114.20 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं. फिल्म की कमाई का तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ नुसरत भरूचा और अनू कपूर (Annu Kapoor) भी लीड में हैं. 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) ने तीसरे वीक के पहले दिन शुक्रवार को 3.40 करोड़ की कमाई की है.
यह भी पढ़ें- Birthday Special: सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को मिलेगा ये खास सम्मान, सुनें उनके 100 मशहूर गाने
#DreamGirl maintains a strong grip... Biz on
Fri is higher than Tue, Wed and Thu... Fri 3.40 cr. Total: ₹ 114.20 cr. #India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) September 28, 2019
अगर ड्रीम गर्ल (Dream Girl) फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो फिल्म में आयुष्मान एक फीमेल फ्रेंडशिप कॉल सेंटर में जॉब करते हैं. जो कि 'पूजा' बनकर फीमेल आवाज में कॉलर्स से बात करते हैं और देखते ही देखते वे इस कॉल सेंटर के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला टेलिकॉलर बन जाते हैं. लेकिन धीरे-धीरे वह इसमें फंसते जाते हैं.
यह भी पढ़ें- कैटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ अपने रिलेशन पर किया खुलासा, कहा- हमारी दोस्ती 16 साल पुरानी
इसके अलावा आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) में नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का टीजर रिलीज हो चुका है. जिसमें आयुष्मान भारत में गे रिलेशनशिप जैसे संवेदनशील मुद्दे का समर्थन करते नजर आएंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो